
महाराजगंज जिले में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब बरातियों से भरी कार एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक कार में सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 8 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया लेकिन हालत गंभीर होने से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बता दें कि पिपराइच के कथैवलिया से कनौजिया परिवार की बारात सिसवा मुंशी जा रही थी कि रास्ते में यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
Published on:
01 May 2025 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
