
UP के महराजगंज जिले में एक किशोरी की हत्या के मामले में पिता और भाई को जेल भेजने का प्रकरण काफी गर्म हो गया है। इस मामले में उस समय घुघली थाने में तैनात रहे नीरज राय ने ही हत्या का खुलासा करते हुए किशोरी और पिता को जेल भेज दिया था, नीरज राय वर्तमान में गोरखपुर के खोराबार थाने के थानेदार हैं।
यह घटना वर्ष 2023 के जुलाई माह की थी,अब SP महराजगंज ने गोरखपुर SSP को नीरज राय पर कारवाई के लिए लिखा है।अब जब 14 माह बाद किशोरी बिहार में जिंदा मिली तब गंभीर लापरवाही के कारण एसपी महराजगंज ने तत्कालीन विवेचक एसआई भगवान बख्श सिंह को निलंबित कर गोरखपुर एसएसपी को भी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।
महराजगंज जिले के घुघली थानाक्षेत्र में बीते वर्ष एक जुलाई 2023 को नाबालिग किशोरी गायब हो गई। पिता ने अगले ही दिन 2 जुलाई को गांव के ही एक परिवार के तीन लोगों पर अपहरण का केस घुघली थाने में दर्ज कराया था। इसके कुछ दिनों बाद ही निचलौल क्षेत्र के मधुबनी शाखा नहर में एक अज्ञात बालिका का शव मिला।उसकी पहचान कराकर घुघली पुलिस ने अपहरण के तीन आरोपियों का नाम केस से निकाल कर किशोरी की हत्या के आरोप में उसके पिता व भाई को ही जेल भेज दिया।
पुलिस की जांच में जिस किशोरी की हत्या हुई वह इसी हफ्ते घर वापस लौट गई। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। मामला SP महराजगंज के संज्ञान में आने पर विवेचक रहे एसआई को निलंबित करने के साथ ही एसओ नीरज राय पर कार्रवाई के लिए एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीना ने एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर को पत्र भेजा है। एसएसपी के पास पत्र पहुंचने के बाद अब खोराबार थाना प्रभारी नीरज राय पर भी कारवाई की तलवार लटक गई है।
Published on:
22 Dec 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
