30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे का इलाज करवाने घरवाले गए थे बाहर, खाली घर पाकर चोरों ने किया हाथ साफ

बीमार बच्चे का इलाज के लिए कस्बे से बाहर जाना एक परिवार को काफी मंहगा पड़ गया...

2 min read
Google source verification
theft in house after family members went for treatment

बच्चे का इलाज करवाने घरवाले गए थे बाहर, खाली घर पाकर चोरों ने किया हाथ साफ

महराजगंज. जिले में चोरी का घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बीमार बच्चे का इलाज के लिए कस्बे से बाहर जाना एक परिवार को काफी मंहगा पड़ गया। मकान खाली पाकर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। सोमवार की रात पीछे से चोरों ने मकान में घुसकर आलमारी का ताला तोड़ा और उसमे रखा नगदी सहित करीब दो लाख मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया। जब परिजन तीन दिन बाद घर पहुंचे तो दरवाजे का टुटा हुआ ताला और कमरे की हालत देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के अस्पताल रोड निवासी संजय कुमार रौनियार ने थाने मे दिए गए तहरीर में कहा है कि, वो अपने बीमार बच्चे के इलाज के लिए विगत 23 फरवरी को अपने परिवार के साथ गोरखपुर गए हुए थे। इलाज कराकर मंगलवार को जब घर वापस लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और जब अंदर घुसे तो कमरे का नजारा देख उनके होश उड़ गए।

अंदर रखी हुई आलमारीर का लॉक व लॉकर तोड़ कर उसमे रखा 85 हजार रूपए नगद सहित करीब एक लाख मूल्य के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। इस संदर्भ में एसओ अरुण कुमार राय का कहना है कि, तहरीर मिल गई है। छान बीन चल रही है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़े-

चोरी के मामले में पूरी तरह असफल है कोठीभार पुलिस,लोगों में गुस्सा

एक वर्ष में लगभग डेढ़ दर्जन हुई चोरियां स्थानीय पुलिस प्रसाशन के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। आज तक किसी भी घटना का पर्दाफाश करने में मुकामी पुलिस नाकाम रही है।
सिसवा नगर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। 13 फ़रवरी को सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इस्टेट चौक पर स्थिति एक थोक मूंगफली व्यवसायी के दुकान से चार लाख 80 हज़ार रुपये व एक एलईडी टीवी सेटअप बॉक्स व गद्दे तक चोर उठा ले गए। इससे पहले 4 फरवरी को गोपालनगर चौराहा स्थित दिनेश टाइपिंग स्कूल में एक लाख मूल्य के लैपटॉप,एडॉप्टर सहित अन्य उपकरण चोरी हई थी।

20 दिसंम्बर को श्री राम जानकी मंदिर रोड पर स्थित ओम साईं इलेक्ट्रिक की दूकान का ताला तोड़कर चोरों ने 2 लाख रुपये मूल्य के 12 एलईडी टीवी पर हाथ साफ कर दिया था।वही ब्लाक रोड रायपुर में 30 जनवरी को तीन दुकान कमलेश सिंह का सहज जनसेवा केंद्र से कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण, लवकुश के बिल्डिंग मटेरियल की दूकान से नकदी व दीक्षा ड्रेसेज से रेडीमेट कपडे चोरी हुए।

उससे पहले श्रीराम जानकी मंदिर रोड पर राजेश रेडियोज की दूकान से तीन लाख रुपय मूल्य के एसी,एलईडी सहित अन्य उपकरण चोरी गई थी। इस तरह दर्ज़नों चोरी की घटनाओं में स्थानीय पुलिस अभी तक खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है। जिससे नगर व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। एएसपी आशुतोष शुक्ला का कहना है कि, जिन थाना क्षेत्रों में चोरी या अन्य अपराध के ग्राफ बढ़े हैं। वहां के थानेदारों को क्राइम मीटिंग में अल्टीमेटम दिया गया है। परफारमेंस न दे पाने वाले थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Input- यशोदा श्रीवास्तव