
महाराजगंज में सड़क हादसा
महाराजगंज. कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा अमहवा में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सवारी से भरी एक ऑटो को फरेन्दा के तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में दो पुरूष, एक बच्ची व एक महिला शामिल है। इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए हैं, घायलों में 3 बच्चे व 2 महिलायें भी शामिल हैं। ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे।
ट्रक और ऑटो की टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी 15 लोग छिटक कर इधर उधर जा गिरे। इसमें चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटना की खबर सुनते ही डीएम अमरनाथ उपाध्याय और एसपी आरपी सिंह पूरे अमले के साथ मौके पर पहंच गए। आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां 11 की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
इधर दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया वहीं ऑटो चालक का भी कुछ पता नहीं चल रहा। घटना स्थल पर लोगों में आरटीओ और पुलिस महकमे पर इस बात के लिए गुस्सा दिखा कि जिले के लगभग सभी रूटों पर चार चार सवारियों में पास ऑटो 15 - 20 सवारी भरकर धड़ल्ले से चल रहे हैं, इन पर न तो पुलिस की नजर पड़ती और न ही आरटीओ महकमे की।
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष त्रिभुवन मिश्रा ने कहा कि इस घटना के लिए मुकामी पुलिस और आरटीओ को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
घायलों की सूची:
अनीता, अरूण, मातिबर, सुनीता, बरकत अली, भिखारी,नंदलाल और लालमन
आए थे घायल परिजन का हाल जानने मिली मौत
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही के रहने वाले दीपक बीती रात बाइक की टक्कर से घायल हो गए थे। उन्हें रात में जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती कराया गया था। सोमवार को दीपक का हाल जानने के लिए करमहवां गांव की रहने वाली उसकी मौसी राधिका, मौसा मातिवर और उसके दो बच्चे समेत अन्य रिस्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे। दीपक का हालचाल जानने के बाद सभी लोग घर के लिए रवाना हुए।
ऑटो अभी सदर कोतवाली क्षेत्र के अमहवां चौराहे पर पहुंचा कि फरेंदा की ओर से आ रहे डंफर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में राधिका पत्नी मातिवर (36) निवासी करमहां थाना नौतनवां, चिरकूट पुत्र धनराज (70) निवासी एकसड़वां, महिमा पत्नी हेमंत (33) निवासी करमहां एवं एक अन्य की मौत हो गई।
BY- YASHODA SRIVASTAVA
Published on:
18 Jun 2018 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
