
नशे की लत से बर्बाद हो रहे सरहद के युवा
यशोदा श्रीवास्तव
महराजगंज. नेपाल सीमा का सोनौली बार्डर चरस के धूंए की गिरफ्त में है। युवा ही नहीं नेपाली युवतियां भी निर्द्वंद होकर इस जहरीले धूंए को उड़ा रही हैं। भारतीय क्षेत्र सोनौली नेपाली क्षेत्र बेलहिया से बिल्कुल सटा हुआ है। नेपाल सीमा के ऐसे कई कस्बे और शहर एक दूसरे से सटे हुए हैं। दरअसल तस्कर अपराधी या जरायम के अन्य भगोड़ों को सुविधापूर्ण शरण लेने की यही मुख्य वजह भी है जिसे लेकर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां परेशान रहती हैं।
इन दिनों ये सीमाई कस्बे नशे के कारोबारियों की गिरफ्त हैं। ड्रग्स सहित अन्य नशीले पदार्थों की लगातार हो रही बरामदगी तथा सीमा के दोनों तरफ नशे में धुत युवक और युवतियों को देखकर कहा जा सकता है कि यहां स्मैक, हेरोइन, चरस आदि का धंधा तेजी से फलफूल रहा है। धंधेबाज इसे जरूरतमंद युवक और युवतियां चोरी छिपे उपलब्ध कराता है। इसका सेवन नेपाल के युवक युवतियां तो खुलेआम करते हैं। इस पार भारतीय इलाकों के धन्नासेठों के युवक भी बिगड़ रहे हैं। सीमा पर तेजी से उड़ रहे नशे की बयार दो तरफा है। यानी नेपाली युवक और युवतियां जहां ड्रग्स की आदी हैं वहीं इस पार भारतीय क्षेत्र के युवक चरस, स्मैक तथा हेरोइन के नशे की गिरफ्त में हैं। कहना न होगा कि अच्छे-अच्छे घरों के नशेड़ी युवकों को नशे में धुत होकर कूड़े के ढ़ेर में ढ़िमलाए हुए देखे जा सकते हैं।
चरस, स्मैक या हेरोइन की सप्लाई स्थानीय स्तर से शुरू होकर अब उत्तराखंड के अलावा दिल्ली मुंबई तक हो रही है तो भारत में उपलब्ध नशा उतपन्न करने वाली प्रतिबंधित दवाइयां या इंजेक्शन नेपाल के सीमाई कस्बों से शुरू होकर पोखरा और काठमांडू तक सप्लाई हो रही है। नशे के धंधेबाज तो नहीं लेकिन उनके कैरियर लगातार पकड़े भी जा रहे हैं। नशे के कारोबार के मास्टरमाइंड जहां ऐसो आराम की जिंदगी जी रहे हैं। वहीं इनके दर्जनों कैरियर जिसमें महिलाएं भी होती हैं, उनका जीवन जेलों में कट रहा है। अकेले महराजगंज जेल में दर्जन भर से अधिक नेपाली महिलांए नशीले पदार्थों की तस्करी के जुर्म में कई सालों से घुट घुटकर जीने को मजबूर हैं।
काठमांडू में पकड़ा गया भारी मात्रा में ड्रग्स
रविवार की रात काठमांडू के एक होटल में छापा मारकर पुलिस ने दो नेपाली युवकों को भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सटीक मुखबिरी के जरिए ड्रग तस्कर के सोनौली सीमा पार होते ही नेपाल पुलिस उनके पीछे लग गई थी और देर रात काठमांडू के थमेल के एक होटल में शिफ्ट होते ही दबोच लिया। ड्रग्स के साथ पकड़े गए दोनों नेपाली युवकों ने बताया कि वे सोनौली के रास्ते ड्रग्स नेपाल के बेलहिया तक लाए। वहां स्थानीय नशेड़ियों के लिए दो कार्टून ड्रग्स की डिलेवरी की और शेष दो कार्टून काठमांडू ले आए। दोनों युवकों ने बताया कि हमारा एक रैकेट सोनौली और दूसरा बिहार के वीरगंज बार्डर पर सक्रीय है। बताया कि सोनौली में सख्ती के कारण इस समय वीरगंज बार्डर से ज्यादा काम चल रहा है। काठमांडू के पुलिस अफसर मोहन थापा ने बताया कि दोनों ड्रग्स तस्करों से पूछताछ जारी है। उनसे ड्रग्स तस्करी के राज उगलाए जा रहे हैं ताकि काले स्याह के चैनल को ध्वस्त किया जा सके।
सीमा पर नशे का यह कारोबार तब फलफूल रहा है जब सोनौली बार्डर के वेलहिया मे नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है और इसमें एक डीएसपी तथे 8 पुलिस के जवानों का भारी भरकम दस्ता तैनात है। हालांकि इस अभियान में एक महीने मे 26 नशेड़ियों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है। इसमें पांच भारतीय हैं ।
महराजगंज का युवक चरस के साथ गिरफ्तार
जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के जमुहरा गांव निवासी एक युवक को कृष्णानगर नेपाल बार्डर पर तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत 45 लाख बताई गई है। चरस के साथ पकड़े गये युवक ने अपना नाम अनिल कुमार लोधी बताया । मुखबिर से मिली सूचना पर सीमा पर तैनात एसएसबी के असिस्टेंट कमान्डेन्ट बिक्रम जीत ने मुकामी सिविल पुलिस के साथ मिलकर चरस तस्कर को गिरफ्तार किया।
देहरादून हवालात से भागे स्मैक तस्कर नेपाल में गिरफ्तार
देहरादून कोतवाली के लाकप से पुलिस को चकमा देकर फरार स्मैक तस्कर को सर्विलांस के सहारे वहाँ की पुलिस ने नेपाल से गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून कोतवाली के एसआई अशोक राठौर ने बताया कि मूल रूप से नेपाल सीमा के बढ़नी कस्बे का निवासी स्मैक तस्कर को देहरादून की धारा चौकी पुलिस ने 14 मार्च की शाम विंदाल चौक से स्मैक तस्करी मे गिरफ्तार कर कोतवाली लाकप मे डाल दिया था । लाकप मे तबीयत खराब का बहाना बनाचर तस्कर पानी पानी चिल्लाने लगा। उस समय कोतवाल के नामौजूदगी मे मुंशी मनमोहन ने पहरा दे रही महिला सिपाही से उसे बाहर निकालकर पानी पिलाने को कहा। बाहर निकलते ही तस्कर महिला सिपाही प्रिया को धक्का देकर रात के अंधेरे मे भाग निकला था। एसआई राठौर ने बताया कि तस्कर से बरामद मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया था। उसी के सहारे स्मैक तस्कर अमित कुमार को नेपाल के दांग से गिरफ्तार किया गया। बताया कि गिरफ्तारी में नेपाल पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा। देहरादून पुलिस रविवार देर शाम को अमित को साथ ले गई।
Published on:
26 Mar 2018 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
