5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉयलेट गई टीनएजर लड़की तो हो गई डिलीवरी, फिर सामने आया सच…

Mahu Minor girl - मध्यप्रदेश के महू में एक अस्पताल में सुबह सुबह खौफनाक नजारा दिखाई दिया। वहां की महिला गार्ड ने एक कुत्ते को एक नवजात को मुंह में दबाकर भागते देखा।

2 min read
Google source verification

महू

image

deepak deewan

Jun 07, 2025

Minor girl gave birth to a daughter in Madhya Bharat Hospital of Mahu

Mahu Minor girl - (image-source-patrika.com)

Mahu Minor girl - मध्यप्रदेश के महू में एक अस्पताल में सुबह सुबह खौफनाक नजारा दिखाई दिया। वहां की महिला गार्ड ने एक कुत्ते को एक नवजात को मुंह में दबाकर भागते देखा। कुत्ते को नवजात को लेकर अस्पताल में यहां से वहां से भागते देख महिला गार्ड और मरीजों के कुछ परिजन भी उसके पीछे भागे। इस दौरान कुत्ता मासूम के शव को लेकर अस्पताल के दूसरे तल तक जा पहुंचा। यहां मासूम का शव क्षतविक्षत हाल में मिला। बाद में पता चला कि एक टीनएजर लड़की अस्पताल में टॉयलेट में गई थी जहां उसने बच्ची को जन्म दिया। बुरी बात यह है कि नवजात को यूं ही छोड़ वह वहां से भाग गई। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मध्यभारत अस्पताल में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे बाद एक नाबालिग लड़की अस्पताल के टॉयलेट में गई। उसने वहां बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद नवजात को लावारिस हालत में छोड़कर वह नाबालिग अस्पताल से भाग गई।

यह भी पढ़ें : एमपी के प्रमुख विभाग में बड़ा फेरबदल, ढाई दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ अफसरों को हटाया

यह भी पढ़ें :कांग्रेसियों में जोश जगा गए राहुल गांधी, 7 प्वाइंट में समझें-क्या रही उपलब्धि और कहां हुई चूक

अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में पदस्थ महिला गार्ड की सुबह करीब 6 बजे एक कुत्ते पर नजर पड़ी जोकि एक मासूम को मुंह में दबाकर इधर उधर भटक रहा था। महिला गार्ड और कुछ लोग कुत्ते के मुंह में दबे नवजात को देखकर उसे पकड़ने के लिए पीछे भागे। इस दौरान कुत्ता अस्पताल के दूसरे तल तक पहुंच गया।

डयूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को हटाया

गार्ड और अन्य लोग जब वहां पहुंचे तो मासूम का शव लहूलुहान अवस्था में मिला। घटना के बाद अस्पताल प्रभारी डॉ एचआर वर्मा ने बताया कि अस्पताल के मेन गेट पर डयूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को हटाया गया है। महू पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।