30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन का चाचा समझकर हो रही थी जिसकी मेहमाननवाजी , वो था….

प्रेमिका से मिलने की जिद ने बवाल करा दिया। मामला मैनपुरी के कुसमरा क्षेत्र का है।

2 min read
Google source verification
Boyfriend fierce beatings

Boyfriend fierce beatings

मैनपुरी। प्रेमिका से मिलने की जिद ने बवाल करा दिया। मामला मैनपुरी के कुसमरा क्षेत्र का है। एक सप्ताह पहले शादी होने बाद प्रेमिका अपनी ससुराल पहुंंची थी। युवक उससे मिलने के लिए उसका चाचा बनकर ससुराल पहुंच गया। दुल्हन का चाचा घर आया, तो खूब मेहमाननवाजी हुई, लेकिन जब राज खुला तो जमकर पिटाई हुई।

ये भी पढ़ें - स्कूलों की फीस को लेकर जारी हुआ बड़ा आदेश, उल्लंघन करने पर एफआईआर के साथ एक लाख का जुर्माना

ये है मामला
ये मामला कुसमरा के गांव का है। यहां एक सप्ताह पहले ही युवक की शादी हुई। घर में खुशियों का माहौल चल रहा था। दो दिन पूर्व ही एक युवक घर आ धमका। उसने बताया कि दुल्हन का वह चाचा है। वहीं दुल्हन ने भी उसे पहचान लिया और कहा कि वह उसका चाचा है। इसके बाद क्या था, चाचा की मेहमाननवाजी शुरू हो गई, लेकिन किसी को ये पता नहीं था, कि जिसे वह दुल्हन का चाचा समझ रहे हैं, वो उसका प्रेमी है।

ये भी पढ़ें - प्रभारी जिलाधिकारी सुन रहे थे किसानों की समस्या और ये अधिकारी मोबाइल में देख रहे थे कुछ ऐसा, जो बन गया चर्चा का विषय

इस तरह खुला राज
ये राज तब खुला, जब दूल्हे के घरवालों को चाचा की हरकतों पर शक हुआ। शक होने पर घरवालों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। इस पूछताछ के दौरान वह घबरा गया और उसने अपने मुंह से सच्चाई बयां कर दी। फिर क्या था बात इतनी बढ़ गई, कि हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों के साथ आए ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई लगाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें - सीवर की सफाई कर रहे नगर निगम के कर्मचारी आए जहरीली गैस की चपेट में, एक की मौत, तीन गंभीर