Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, अखिलेश यादव ने मतदाताओं से की ये अपील

UP By-elections 2024 Updates: बीजेपी ने मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर बाहरी व्यक्तियों से फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। अब मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानिए डिंपल ने क्या कहा।

less than 1 minute read
Google source verification
Dimple yadav
Play video

UP By-elections 2024 Updates: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने यूपी उपचुनावों पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी हार के डर से अफवाहें फैला रही है और प्रशासन को अपने एजेंट की तरह इस्तेमाल कर रही है। डिंपल ने आरोप लगाया कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है, जो बेहद गंभीर मामला है।

"बटेंगे तो कटेंगे" नारे को डिंपल ने किया खारिज

उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में हार चुकी है और अब घबराहट में प्रशासन का सहारा ले रही है। "बटेंगे तो कटेंगे" जैसे नारे को डिंपल ने खारिज करते हुए कहा कि यह बेअसर रहेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी का पीडीए गठबंधन तैयार है और बीजेपी को उत्तर प्रदेश से हटाने का काम करेगा।

यह भी पढ़ें: 'आईकार्ड नहीं देख सकते पुलिसकर्मी फिर भी बेइमानी कर रही भाजपा', अखिलेश का वोटिंग के बीच BJP पर आरोप

अखिलेश यादव ने क्या की अपील?

सपा प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की है कि जिन्हें वोट डालने से रोका गया था, वे दोबारा जाकर वोट डालने की कोशिश करें। उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से बातचीत के बाद पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, और बाकी दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। अखिलेश ने लोगों से बेखौफ होकर मतदान केंद्र पर जाने और शाम 5 बजे तक लाइन में लगने की अपील की। उन्होंने कहा कि 5 बजे तक लाइन में लगे सभी मतदाताओं को वोट डालने दिया जाएगा, इसलिए घर से जरूर निकलें।