
UP By-elections 2024 Updates: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने यूपी उपचुनावों पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी हार के डर से अफवाहें फैला रही है और प्रशासन को अपने एजेंट की तरह इस्तेमाल कर रही है। डिंपल ने आरोप लगाया कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है, जो बेहद गंभीर मामला है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में हार चुकी है और अब घबराहट में प्रशासन का सहारा ले रही है। "बटेंगे तो कटेंगे" जैसे नारे को डिंपल ने खारिज करते हुए कहा कि यह बेअसर रहेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी का पीडीए गठबंधन तैयार है और बीजेपी को उत्तर प्रदेश से हटाने का काम करेगा।
सपा प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की है कि जिन्हें वोट डालने से रोका गया था, वे दोबारा जाकर वोट डालने की कोशिश करें। उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से बातचीत के बाद पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, और बाकी दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। अखिलेश ने लोगों से बेखौफ होकर मतदान केंद्र पर जाने और शाम 5 बजे तक लाइन में लगने की अपील की। उन्होंने कहा कि 5 बजे तक लाइन में लगे सभी मतदाताओं को वोट डालने दिया जाएगा, इसलिए घर से जरूर निकलें।
Updated on:
20 Nov 2024 03:58 pm
Published on:
20 Nov 2024 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
