
vikas divyakirti and Suraj Tiwari
UP News: लहरों से डरकर नैका पार नहीं होती, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। इन पंक्तियों को मैनपुरी के रहने वाले दिव्यांग सूरज तिवारी ने UPSC CSC परीक्षा में सफलता पाकर सार्थक कर दिखाया है। सूरज ने अपनी कामयाबी का श्रेय श्रेय दृष्टि IAS के फाउंडर विकास दिव्यकीर्ति को दिया है।
UPSC CSE परीक्षा में सूरज ने लाई 918 वीं रैंक
सूरज ने इस परीक्षा में 917वीं रैंक हासिल की है और इसी के साथ वे IAS बने हैं। मैनपुरी के रहने वाले दिव्यांग सूरज तिवारी की कहानी अपने आप में ही एक प्रेरणा है। आपको बता दें कि 29 जनवरी 2017 को सूरज का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्होंने अपने 2 पैर और एक हाथ को खो दिये। लेकिन इसके बाद भी सूरज ने हार नहीं मानी और देश की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा में कामयाबी हासिल की।
विकास दिव्यकिर्ती को लेकर सूरज ने कही ये बात
सूरज विकास दिव्यकिर्ती के साथ एक मंच साझा करते हुए कहा, “सर मैंने आपको यूट्यूब से ही फॉलो किया। मैंने आपके एथिक्स के लेक्चर सुने। मैंने हिंदी और इंग्लिश के लेक्चर सुनकर नोट्स बनाए। इंटरव्यू में जाने से दो दिन पहले मैंने आपके एथिक्स के नोट्स रिवाइज किए थे। उनसे सवाल भी बने थे और शायद उन्हीं सवालों के जवाब की वजह से मैं यहां पर हूं।”
पिता ने दिन रात सिलाई कर नहीं टूटने दिया सूरज का हौसला
सूरज तिवारी के पिता राजेश तिवारी पेशे से टेलर हैं। उनके पिता सिलाई कर परिवार का भरण पोषण करते हैं, बेहद तंगी के बावजूद भी राजेश तिवारी ने अपने बेटे की इच्छा अनुसार उसे प्रेरित करते हुए व्यवधान नहीं आने दिया और उसका हौसला बनाए रखा, जिसका परिणाम आज सूरज ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।
Updated on:
01 Jun 2023 05:44 pm
Published on:
01 Jun 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
