27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल के इस बयान से गरमाएगी यूपी की सियासत, भविष्य के दिए संकेत

शिवपाल ने यह भी साफ कर दिया है कि समाजवादी पार्टी में उनकी पार्टी का विलय नहीं होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना चुके शिवपाल यादव ने एक बार फिर गठबंधन के संकेत दिए हैं। शिवपाल ने यह भी साफ कर दिया है कि समाजवादी पार्टी में उनकी पार्टी का विलय नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी-अखिलेश यादव में मुस्लिम वोटों के लिए मची होड़: केशव प्रसाद मौर्य

दरअसल शिवपाल यादव मैनपुरी में शनिवार को प्रसपा की मासिक बैठक में शामिल होने आए थे। इस दौरान शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। शिवपाल ने कहा कि वह सत्ता में भाजपा को आने से रोकने के लिए किसीके साथ भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। शिवपाल ने आगामी चुनावों में गठबंधन के संकेत दिए हैं, हालांकि उन्होंने सपा में प्रसपा के विलय की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें- उपद्रव प्रभावित परिवारों को अखिलेश ने दिए तीन-तीन लाख, CAA को बताया गरीब विरोधी

शिवपाल सिंह यादव ने नागरिकता संशोधन कानून caa पर भाजपा को घेरा। शिवपाल ने कहा कि तमाम जातियों को नागरिकता संशोधन कानून में शामिल किया गया है। यदि मुसलमानों को भी शामिल कर लिया जाता तो इतने दंगे क्यों होते। भाजपा ने देश के जरिए देश को बांटने का काम किया है।