Video: ’12th फेल’ फिल्म जैसी है इस IAS की कहानी, संघर्षों के बाद सपने किए साकार
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘12th फेल’ थियेटर में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म IPS मनोज शर्मा के जीवन पर लिखी बेस्टसेलर किताब ‘12th फेल’ पर बनी है। आपको बता दें कि IPS मनोज शर्मा के जैसी कहानी IAS सूरज तिवारी की भी है।