1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापा-पापा चिल्लाता रहा मासूम, ‘जल्लाद’ पिता को नहीं आई दया, मां के सामने बेटे को मार डाला

यूपी के मैनपुरी में कलयुगी पिता ने बेटे की जान ले ली। 3 साल का बेटा चिल्लाता रहा, लेकिन पिता का दिल नहीं पसीजा।

less than 1 minute read
Google source verification
mainpuri-crime,Mainpuri crime, drunk father, infanticide, domestic violence, Bichhwan police station, Chitoa village, district hospital Mainpuri, alcohol addiction, Uttar Pradesh crime, child crime,Uttar Pradesh news

मैनपुरी। बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम चिटउआ में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे को छत से नीचे सीमेंटेड सड़क पर फेंक दिया। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

पति-पत्नी में हुआ था विवाद

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी राज बहादुर राजपूत (पुत्र बेंचेलाल) का पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार को दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई। गुस्से में आकर राज बहादुर अपने बेटे ललित को लेकर घर की छत पर चढ़ गया। धमकी देने लगा कि वह बच्चे को नीचे फेंक देगा। पत्नी बार-बार बेटे को वापस देने की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी नहीं माना।

मां की डांट सुन आरोपी ने खोया आपा

इसी दौरान आरोपी की मां भी छत पर पहुंची और बेटे को डांटने लगी। मां की बात सुनते ही राज बहादुर ने अचानक मासूम ललित को नीचे फेंक दिया। बच्चा सिर के बल सीमेंटेड सड़क पर गिरा और बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तम्बाकू का लालच देकर ग्रामीणों ने छत से उतारा

घटना के बाद आरोपी छत पर चाकू लेकर टहलता रहा और किसी को पास नहीं आने दिया। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए 50 रुपये की केसरिया तंबाकू का लालच देकर उसे नीचे उतारा और पुलिस के हवाले कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, मामले की जांच जारी है।