scriptDefault in EMI payment of gold loan, will have to face serious consequences know how to avoid it | Gold Loan: गोल्ड लोन की ईएमआई में चूक, भुगतने होंगे गंभीर नतीजे... जानिए इससे बचने के तरीके | Patrika News

Gold Loan: गोल्ड लोन की ईएमआई में चूक, भुगतने होंगे गंभीर नतीजे... जानिए इससे बचने के तरीके

locationजयपुरPublished: Jun 19, 2023 04:11:34 pm

कर्ज की जरूरत वाले लोगों के बीच पैसे उधार लेने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक गोल्ड लोन है।

Gold Loan: गोल्ड लोन की ईएमआई भुगतान में चूक, भुगतने होंगे गंभीर नतीजे... जानिए इससे बचने के तरीके
Gold Loan: गोल्ड लोन की ईएमआई भुगतान में चूक, भुगतने होंगे गंभीर नतीजे... जानिए इससे बचने के तरीके

कर्ज की जरूरत वाले लोगों के बीच पैसे उधार लेने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक गोल्ड लोन है। यह सदियों से हमारे समाज का हिस्सा रहा है और पैसों की जरूरत पड़ने पर लोग इसकी मदद से किसी तरह की परेशानी के बिना खर्चों को पूरा कर सकते हैं। औपचारिक वित्तीय संस्थानों की ओर से कम ब्याज दरों, आसान प्रक्रिया, कम दस्तावेजों की जरूरत, लोन की रकम की तुरंत उपलब्धता के साथ-साथ लोन चुकाने के लिए कई तरह के विकल्पों की पेशकश की जाती है, जिसके कारण गोल्ड लोन लोगों के लिए कर्ज लेने का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है। हालांकि दूसरे लोन की तुलना में गोल्ड लोन को चुकाने की समय-सीमा थोड़ी कम होती है। लंबे समय के लिए दिए जाने वाले गोल्ड लोन को चुकाने की अधिकतम अवधि 24 महीने होती है, जिसमें ईएमआई और ब्याज का भुगतान निश्चित अंतराल पर किया जाता है और लोन की अवधि की समाप्ति पर मूलधन का भुगतान किया जाता है। जबकि, एकमुश्त चुकाए जाने वाले कम समय के लोन के मामले में यह अवधि छह महीने की होती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.