(1) करें शांत जगह का चुनाव
किसी भी तरह का टेलिफोनिक इंटरव्यू के लिए सबसे जरूरी है कि आप किसी शांत स्थान पर बैठे हो क्योंकि भीड़-भाड़ वाली जगह पर टेलिफोनिक इंटरव्यू ठीक से नहीं हो पाते।
(2) मोबाइल नेटवर्क और बैटरी का रखें ख्याल
आप जब भी टेलिफोनिक इंटरव्यू देने की तैयारी करें तो ध्यान रखें कि आपका मोबाइन नेटवर्क पूरी तरह से काम कर रहा हो तथा बैटरी भी फुल हो ताकि बातचीत के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान न आने पाएं।
(3) सामने वाले की बात सुनें
केवल टेलिफोनिक इंटरव्यू ही नहीं, किसी भी तरह की बातचीत में सबसे जरूरी चीज है सामने वाले की बात सुनना, अगर आप उसकी बात सुनते और समझते हैं और उसके बाद जवाब देते हैं तो यकीन मानिए कि आपका इंटरव्यू कामयाब होगा।
टेलिफोनिक इंटरव्यू में बचें इन बातों से