
Telephonic Interviews: Do’s and Dont’s
Telephonic Interviews: अब जॉब पाने के लिए पर्सनल इंटरव्यू के बजाय टेलिफोनिक इंटरव्यू होने लगे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि आपके सलेक्शन के चांसेज बढ़ सकें, जानिए क्या हैं ये टिप्स...
(1) करें शांत जगह का चुनाव
किसी भी तरह का टेलिफोनिक इंटरव्यू के लिए सबसे जरूरी है कि आप किसी शांत स्थान पर बैठे हो क्योंकि भीड़-भाड़ वाली जगह पर टेलिफोनिक इंटरव्यू ठीक से नहीं हो पाते।
(2) मोबाइल नेटवर्क और बैटरी का रखें ख्याल
आप जब भी टेलिफोनिक इंटरव्यू देने की तैयारी करें तो ध्यान रखें कि आपका मोबाइन नेटवर्क पूरी तरह से काम कर रहा हो तथा बैटरी भी फुल हो ताकि बातचीत के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान न आने पाएं।
(3) सामने वाले की बात सुनें
केवल टेलिफोनिक इंटरव्यू ही नहीं, किसी भी तरह की बातचीत में सबसे जरूरी चीज है सामने वाले की बात सुनना, अगर आप उसकी बात सुनते और समझते हैं और उसके बाद जवाब देते हैं तो यकीन मानिए कि आपका इंटरव्यू कामयाब होगा।
टेलिफोनिक इंटरव्यू में बचें इन बातों से
Published on:
20 Sept 2019 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
