
जिले के 13 मेधावियों को मिला देश भ्रमण का मौका
मंडला. शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के 13 छात्र-छात्राओं को विज्ञान परिषद भोपाल के द्वारा भारत के अनेक प्रदेशों में भ्रमण करने का अवसर प्राप्त हुआ। भ्रमण करने के बाद छात्रों को कलेक्टर मंडला डॉक्टर जगदीश चंद जटिया के द्वारा अपने केबिन में बुलाकर छात्र-छात्राओं को बधाई दी इस अवसर पर उन्होंने कहा मंडला जिला निरंतर शिक्षक के गुणवत्ता के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है यहां के छात्र-छात्राओं को देश के जाने माने अनेक स्थानों पर जाने का अवसर प्रदान हो रहा है। यह उनकी मेहनत के लिए स्वयं बधाई के पात्र हैं। छात्रों को उन्होंने और अधिक मेहनत कर अपने जिले तथा अपने राष्ट्र में योगदान देने के लिए अपील की। विज्ञान मंथन यात्रा में कक्षा नौवीं के छात्रों को दिल्ली, कक्षा दसवीं के छात्रों को अहमदाबाद, ग्यारहवीं के छात्रों को चंडीगढ़ तथा 12वीं के छात्रों को हैदराबाद के अनेक प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कराया गया। इसमें गजाला अंजुम ने अवगत कराया की उन्हें चंडीगढ़ का विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन रोज गार्डन जापानी गार्डन आईसर इंस्टिट्यूट तथा पंजाबी यूनिवर्सिटी का भ्रमण कराया गया। जिसमें भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर ओमप्रकाश कटारे, प्रोफेसर सीएनआर राव, प्रोफेसर डॉ कमलजीत कौर जैसे अनेक वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के सानिध्य में उन्हें उनसे ज्ञान प्राप्त हुआ इस अवसर पर सभी ने छात्रों को अपने जीवन में विज्ञान के प्रति रुचि लेकर आगे बढऩे के लिए समझाइश दी। इसी प्रकार अहमदाबाद में महात्मा गांधी के निवास स्थल साबरमती आश्रम एवं अक्षरधाम का भ्रमण कराया गया। नई दिल्ली में छात्रों को इंडिया गेट, रेड फोर्ट संसद भवन, राष्ट्रपति भवन के दर्शन करा कर विज्ञान भवन का दर्शन कराया गया। दराबाद में छात्रों को जूलॉजिकल पार्क एवं विज्ञान सेंटर का भ्रमण कराकर छात्रों को विज्ञान के प्रति रुचि पैदा की गई।
शिक्षक आरके क्षत्री ने बताया कि विज्ञान मंथन यात्रा विद्यालय के उत्कृष्ट चयनित छात्रों का एमपी काउंसल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट भोपाल के द्वारा देश के अनेक प्रदेशों में तथा अनेक स्थलों का भ्रमण कराने में सहयोग प्रदान करते हैं ताकि विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान अनेक विज्ञानिक इंस्टिट्यूट तथा अनेक यूनिवर्सिटी तथा ऐतिहासिक स्थल की जानकारी छात्रों को हो सके। विज्ञान मंथन भ्रमण कार्यक्रम में जेएस धुर्वे प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, डॉ शेषमणि गौतम वरिष्ठ अध्यापक के विशेष मार्गदर्शन पर उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के गरीब छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सका। इस आयोजन में विजय तेकाम सहायक आयुक्त जनजाति विकास एव एलएस मसराम जिला शिक्षा अधिकारी साथ ही अनिल मरकाम एपीसी व योगेश श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। भ्रमण करने वाले छात्रों में अंजना मरकाम, सौरभ शाह, सृष्टि पटेल, गजाला अंजुम कुरैशी, ममता मरकाम, नवीन धुर्वे, सुमन चौधरी, करिश्मा तुमराची, राजकुमारी सरोते, रागिनी देसाई, शिवेंद्र मसराम, सुनीता परस्ते, रमा देसाई शामिल रहीं।
Updated on:
26 Oct 2019 11:41 am
Published on:
26 Oct 2019 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
