
4 Tigers Roaming Video : टाइगर स्टेट का दर्जा रखने वाले मध्य प्रदेश में बाघों का दीदार होना आम बात है। यहां स्थित कई टाइगर रिजर्व और सेंचुरीज के साथ साथ रहवासी इलाकों तक में अकसर टाइगर मूवमेंट देखने को मिल जाते हैं। कई बार ये नजारे लोगों को रोमांच से भर देते हैं तो कई बार बाघ क मूवमेंट लोगों की मुसीबत बन जाता है। बात करें एमपी के मंडला जिले की तो यहां स्थित कान्हा नेशनल पार्क टाइगर्स की मूवमेंट को लेकर दुनियाभर में खास पहचान रखता है। यहां देश के साथ साथ विदेशों तक से पर्यटक सफारी पर आते हैं। लेकिन, इस बार यहां पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी नेशनल पार्क के बाहर ही बाघ के अद्भुत दीदार हो गए।
आपको बता दें कि यहां देश विदेश से बाघ के दीदार करने आए पर्यटकों को इस बार कान्हा नेशनल पार्क तक जाने की जरूरत नहीं पड़ी। बल्कि उनके साथ साथ सामान्य राहगीरों ने भी नेशनल पार्क एरिया के बाहर ही बाघ के दीदार कर लिए। वो भी एक या दो नहीं, बल्कि एक साथ 4-4 बाघ सड़क पर टहलते नजर आए हैं। बता दें कि, इन बाघों का मूवमेंट कान्हा नेशनल पार्क से नजदीक खटिया मोचा इलाके की मुख्य सड़क का है। जहां रात के समय 4 बाघ सड़क पार करते नजर आए हैं।
ये खास नजारा रोमांचित कर देने वाला था। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इस दृष्य अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहा है।
Updated on:
07 Apr 2025 02:30 pm
Published on:
07 Apr 2025 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
