script60 people fell ill after eating phulki ice cream sale banned | फुल्की और आइसक्रीम खाकर 60 लोग हुए बीमार, बिक्री पर लगी रोक | Patrika News

फुल्की और आइसक्रीम खाकर 60 लोग हुए बीमार, बिक्री पर लगी रोक

locationमंडलाPublished: Oct 24, 2022 01:28:40 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

एकाएक फूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आने के बाद कलेक्टर खुद बीमारों और उनके परिजन से हाल चाल जानने जिला अस्पताल पहुंची।

News
फुल्की और आइसक्रीम खाकर 60 लोग हुए बीमार, बिक्री पर लगी रोक

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिला मुख्यालय और नारायणगंज विकासखंड के मंगलगंज, चिरईडोंगरी, गढार, कोंड्रा, सहजनी, लालपुर, भावल गांवों में फुल्की खाने से करीब 30 बच्चे, बुजुर्ग और युवा फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। इन सभी को नारायण गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया है। हालांकि, इनमें से कुछ मरीजों की हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, अब तक फूड प्वाइजनिंग से बच्चे और बड़े मिलाकर 60 लोग बीमार हो चुके हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.