
Advertisements made over 100 fit high water tank overnight
मंडला. 100 फीट ऊंची पानी की जिस टंकी से नगरपालिका प्रशासन शहरवासियों को पेयजल की आपूर्ति करता है उसी टंकी पर कोई रातों रात चढ़कर विज्ञापन पेंट कर जाए और किसी को इस बात की भनक भी न लगे तो ताज्जुब होना लाजिमी है। ऐसा ही कुछ हुआ है स्वामी सीताराम वार्ड के महंतबाड़े स्थित पानी की टंकी में। सोमवार की सुबह जैसे ही शहरवासियों की नजर टंकी पर बने सीमेंट के विज्ञापन पर पड़ी तो सबसे पहले शहरवासियों के मन मे यही प्रश्न उठा कि आखिर रातोंरात कौन आकर इस विज्ञापन को पेंट कर गया?
दरअसल पानी की टंकी में बिना अनुमति किसी के भी चढऩे पर निषेध है। इसका कारण यह है कि यह क्षेत्र संवेदनशील स्थल की श्रेणी में आता है। यदि कोई बिना प्रशिक्षित व्यक्ति इतनी ऊंचाई पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाए, अथवा नीचे गिर जाए या टंकी के पानी में कुछ मिला ही दे, ऐसे कई आशंकाएं होने के कारण टंकी क्षेत्र में किसी का भी बिना अनुमति चढऩा निषेध है। इसके बावजूद इस टंकी पर रातोंरात विज्ञापन पेंट किए जाने से सीधे नगरपालिका प्रशासन पर उंगलियां उठ रही हैं।
किसी को जानकारी नहीं
पानी की टंकी पर बिना किसी की आधिकारिक अनुमति के विज्ञापन पेंट किया गया है। इसके लिए न ही कोई टेंडर निकाला गया है और न ही अन्य विकल्प के जरिए सूचना का प्रचार प्रसार किया गया है। यह बात सामने आते ही नगरपालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। पर्दे के पीछे कौन है जिसकी शह पर विज्ञापन पेंट किया गया है इस पर पूरा नगरपालिका प्रशासन मौन है। नगरपालिका सीएमओ प्रदीप झारिया, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला ने भी इस विज्ञापन की अनुमति पर अनभिज्ञता जताई है। इस बारे में प्रदीप झारिया, सीएमओ, नगरपालिका, मंडला का कहना है कि पानी की टंकी पर विज्ञापन पेंट के लिए न ही कोई अनुमति दी गई है और न ही कोई टेंडर जारी किया गया है। बिना अनुमति यह विज्ञापन किसने पेंट किया इसके लिए कंपनी के स्थानीय अधिकारिक व्यक्ति को नोटिस जारी किया जा रहा है। दूसरी ओर, पूर्णिमा शुक्ला, अध्यक्ष, नगरपालिका, मंडला ने बताया कि पानी की टंकी स्थल पर बिना अनुमति प्रवेश निषेध है। किसने आकर विज्ञापन पेंट किया और किसने इसके लिए अनुमति जारी की। इसकी जानकारी नहीं है और यह बेहद संवेदनशील मामला है इसकी पूरी जांच अवश्य की जाएगी।
Published on:
27 Aug 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
