1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bichhiya Election Results: मंडला जिले की बिछिया सीट पर कांग्रेस का कब्जा

Bichhiya Election Results- भाजपा ने इस बार डा. विजय आनंद मरावी को टिकट दिया था, लेकिन कांग्रेस के नारायण सिंह पट्टा चुनाव जीत गए...।

3 min read
Google source verification

मंडला

image

Manish Geete

Nov 04, 2023

bichhiya-election-result.png

Bichhiya Election Results

mandla bichiya election result- मंडला जिले की बिछिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे नारायण सिंह पट्टा एक बार फिर जीत गए हैं। उन्हें 89 हजार 222 वोट मिले, जबकि भाजपा के प्रत्याशी डा. विजय आनंद मरावी को 78 हजार 157 वोट मिले। तीसरे नंबर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के इंजीनियर कमलेश टेकाम रहे। उन्हें 39 हजार 115 वोट मिले। 17 नवंबर को इस विधानसभा सीट पर 81.78 फीसदी मतदान हुआ।

बिछिया विधानसभा सीट से नारायण सिंह पट्टा ने एक बार फिर जीत हासिल की है। पट्टा ने अपने प्रतिद्वंद्वी विजय आनंद मरावी से 11 हजार से अधिक वोटों से विजयश्री हासिल की है। पट्टा सिटिंग एमएलए हैं, उन्होंने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में डा. शिवराज शाह से 21 हजार 388 वोटों से जीत दर्ज की थी, यही नहीं वे 2008 में भी बिछिया विधायक रह चुके हैं। इस बार वे तीसरी बार विधायक बने हैं। दो बार के विधायक रह चुके नारायण सिंह पट्टा के सामने बीजेपी से प्रत्याशी के रूप में विजय आनंद मरावी थे, जो राजनीति में बिल्कुल नए थे। नए व्यक्ति को प्रत्यासी बनाए जाने पर भाजपा पदाधिकारियों में नाराजगी देखने को मिल रही थी। चुनाव में प्रचार प्रसार में भी असर दिखा। यही कारण है कि पट्टा की जीत को मजबूत कर दिया।


अनुभव काम आया

विधायक नारायण सिंह पट्टा तीसरी बार विधायक बने हैं। अब तक उन्होंने 4 बार चुनाव लड़ा है। जिसमें एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दो बार विधायक रह चुके हैं, जिससे लोगों के बीच तक पहुंचकर उनका समर्थन लेना अच्छी तरह से समझते हैं।

सक्रियता बनी जीत का आधार

प्रदेश में दो साल से कम समय के लिए कांग्रेस की सरकार रही। विकास के कार्य पर्याप्त नहीं हुए, लेकिन क्षेत्र में सक्रियता और जमीनी स्तर से जुड़े रहने का लाभ पट्टा को मिला। आदिवासी समाज में गहरी पकड़ ने भी जीत में योगदान दिया। दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से संवाद और मेल मिलाप नारायण सिंह पट्टा की जीत में महत्वपूर्ण रहा है।

क्या बोले पट्टा

चुनाव जातने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि जनता ने एक बार फिर से मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। मैं भी पूरी विधानसभा की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि उनके विश्वास और उम्मीद पर खरा उतरूंगा।


डा. विजय आनंद मरावी

बिछिया के भाजपा उम्मीदवार डा. विजय आनंद मरावी (dr vijay anand maravi) जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज के सह अधीक्षक पद पर थे। मजेदार बात यह है कि डा. मरावी टिकट मिलने के बाद भाजपा के मंडला दफ्तर पहुंचे और प्राथमिक सदस्यता ली थी। उसके बाद उन्होंने शासकीय नौकरी से इस्तीफा दिया था।

नारायण सिंह पट्टा

कांग्रेस के बिछिया उम्मीदवार नारायण सिंह पट्टा (narayan singh patta) वर्तमान में विधायक हैं। 46 साल के पट्टा ने 1995 में डा. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से बीए स्नातक किया था।

बदल देते हैं विधायक

यहां के मतदाता हर पांच साल में विधायक बदल देते हैं। कोई भी विधायक अब तक 10 साल लगातार नहीं रह पाया। इसकी वजह है इस विधानसभा सीट पर कई ऐसे मुद्दे हैं जो आज तक नहीं हल हो पाए। ग्रामीण इलाका और अनुसूचित जन जाति का इलाके में बेहतर स्कूल नहीं है। जीवन यापन का जरिया आज भी पूरी तरह से खेती है। पर्याप्त सिंचाई के साधन नहीं है। फसलें बर्बाद हो जाती है। सड़क, बिजली और पानी की भी समस्या है। यही कारण है कि यहां के मतदाता समस्या ठीक नहीं होने पर विधायक को बदल देते हैं। यहां के मतदाताओं को विकास चाहिए।

Bichhiya Election Results 2023:

मध्यप्रदेश के मंडला जिले की बिछिया विधानसभा सीट अनुसूचित जन जाति के लिए रिजर्व है। यहां से 2018 में कांग्रेस के उम्मीदवार नारायण सिंह पट्टा चुनाव जीते थे। कुल मतदाता दो लाख 38 हजार 391 थे। कांग्रेस उम्मीदवार पट्टा को 76 हजार 544 वोट मिले, जबकि भाजपा के उम्मीदवार डा. शिवराज शाह शिवा भैया को 55 हजार 156 वोट मिले। हार-जीत का अंतर 21 हजार 388 वोट था।

इससे पहले 2013 के चुनाव की बात करें तो बिछिया विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पंडित सिंह धुर्वे चुनाव जीते थे। उन्हें 65 हजार 836 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नारायण सिंह पट्टा को 47 हजार 520 वोट मिले थे। हार-जीत का अंतर 18 हजार 316 था।

इससे पहले 2008 के बिछिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नारायण सिंह पट्टा को 47 हजार 286 वोट मिले थे और वे विधायक बन गए थे। जबकि भाजपा के पंडित सिंह धुर्वे को 42 हजार 116 वोट मिले थे। हार-जीत का अंतर 5170 था।


Bichhiya (Madhya Pradesh) Assembly Constituency Elections