28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Vedio Story :- प्रदेश की दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंची, पंजाब व चंडीगढ़ से आज होगा मुकाबला

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: दूसरे दिन गतका के 28 मैच हुए, थांगता की प्रतिस्पर्धाएं 8 से होंगी

Google source verification

मंडला. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत जिले में 2 फरवरी से प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। 4 फरवरी तक गतका तथा 8 से 10 फरवरी तक थांगता प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होना है। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं। गतका स्पर्धा में 20 राज्यों के 128 खिलाड़ी शामिल हुए। इसी प्रकार थांगता खेल में 21 राज्यों के 128 खिलाड़ी शामिल होंगे।

पहले दिन गुरुवार को जहां 20 मैच खेले गए थे, वहीं शुक्रवार को दूसरे दिन गतका स्पर्धा के 28 मैच हुए। एकल मुकाबलों के साथ-साथ महिला एवं पुरूष वर्ग के मुख्यत क्वालिफायर मुकाबले भी खेले गए। शाम तक 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला वर्ग की फरी-सोती टीम चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब तथा मध्यप्रदेश, पुरुष वर्ग की फरी-सोती टीम चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब तथा मध्यप्रदेश। महिला वर्ग में सिंगल-सोती टीम पंजाब, झारखंड, पंजाब तथा मणीपुर एवं पुरुष वर्ग में सिंगल-सोती टीम चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब तथा चंडीगढ़ सेमीफाइनल में पहुंची है। 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 4 फरवरी को ही दोपहर 12 बजे से फाइनल मैच प्रारंभ होगा। लंच ब्रेक के बाद मेडल सेरेमनी आयोजित की जाएगी।

प्रदेश की टीम ने हरियाणा को हराया

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत दूसरे दिन मध्यप्रदेश के मुकाबले हुए। गतका फेडरेशन के जनरल सेकेटरी बलजिंदर सिंह त्रूर ने बताया कि मध्यप्रदेश की टीम ने मजबूत प्रतिद्वंदी हरियाणा को हराकर बड़ा उलटफेर किया। मप्र की पुरुष वर्ग की फरी-सोती टीम का गुजरात की टीम के साथ मुकाबला हुआ जिसमें मप्र ने 252 स्कोर बनाया तथा गुजरात ने 95 का स्कोर बनाया। पुरुष वर्ग की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। इसी प्रकार महिला वर्ग की टीम का क्वार्टर फाईनल हरियाणा के साथ हुआ जिसमें मप्र की टीम ने 135 का स्कोर बनाया तथा हरियाणा की टीम ने 47 का स्कोर बना सकी। महिला वर्ग की टीम भी सेमी फाईनल में पहुंची है। 4 फरवरी को मप्र के मुकाबले पंजाब एवं चंडीगढ़ की टीम से होंगे। प्रतियोगिताओं के लिए इनडोर स्टेडियम में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही खिलाड़ियों के रहने, खाने की व्यवस्थाएं भी गई हैं।