28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए BSF जवान, पूरे शहर ने दी श्रद्धांजलि, प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार

-उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ BSF का जवान-शहरभर ने दी जवान को श्रद्धांजलि-प्रशासन की मौजूदगी में होगा अंतिम संस्कार-प्रदेश सरकार देगी परिवार को 1 करोड़ सहायता राशि

less than 1 minute read
Google source verification
News

उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ BSF का जवान, पूरे शहर ने दी श्रद्धांजलि, प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार

मंडला। उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपुर अनुमंडल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान गिरजेश कुमार उद्दे (53) बीजाडांडी तहसील के ग्राम चारगांव माल निवासी हैं। जिन्हें रविवार को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। बीएसफ हेड कॉन्स्टेबल उद्दे त्रिपुरा में पदस्थ थे। रविवार की सुबह शव लेकर जवान जिले में प्रवेश किए तो जगह-जगह श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहर के नजदीक कटरा वाईपास में भी नागरिकों व पुलिस बल ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।


त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में मंडला जिले के गिरजेश कुमार उद्दे शहीद हो गए। बीजाडांडी तहसील के ग्राम चारगांव माल निवासी उद्दे बीएसएफ (BSF) में हेड कॉन्स्टेबल थे। सीमा पर गश्त कर रहे एक दल पर घात लगाए बैठे उग्रवादियों ने गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में उद्दे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत हेलिकॉप्टर से अगरतला ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- BJP से हटाए जाने के बाद प्रीतम लोधी ने किया शक्ति प्रदर्शन, सभा में लगे गृहमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे

इस तरह दी गई शहीद जवान को श्रद्धांजलि

सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान

सीएम शिवराज ने शहीद के सम्मान में बड़ा ऐलान किया है। कहा कि- शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी। शहीद की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और एक सरकारी संस्थान का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा। सीएम ने टि्वटर पर लिखा कि- आतंकवादियों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं।