script40 फीट गहरे नाले में गिरी कार 12 घंटे रेस्क्यू के बाद मिली, कार के 2 सवारों की अब भी तलाश जारी | car rescued in 40 feet deep drain in 12 hours 2 rider searching | Patrika News
मंडला

40 फीट गहरे नाले में गिरी कार 12 घंटे रेस्क्यू के बाद मिली, कार के 2 सवारों की अब भी तलाश जारी

12 घंटे बाद मिली कार, अब भी लापता हैं कार सवार 2 युवक, बचाव दल रेस्क्यू में जुटा।

मंडलाApr 04, 2021 / 07:01 pm

Faiz

news

40 फीट गहरे नाले में गिरी कार 12 घंटे रेस्क्यू के बाद मिली, कार के 2 सवारों की अब भी तलाश जारी

मंडला/ मध्य प्रदेश के मंडला स्थित बरगी बांध के बबेहा नाले में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, शनिवार देर रात अंधेरा होने के कारण निर्माणाधीन पुल से एक कार अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरे नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है कि, कार में चालक समेत 2 लोग सवार थे। घटना के बाद से ही कार का तलाशी अभियान चल रहा था और 12 घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने कार को तलाश कर लिया गया, जिके बाद प्रशासन की करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कार को जेसीबी की मदद से नाले से बाहर निकाला गया। फिलहाल, कार सवारों का रेस्क्यू जारी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से लगी सीमाएं सील, CM ने कहा- जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन भी लगेगा


कार सवारों की तलाश जारी

रेस्क्यू टीम के मुताबिक, नाले में करीब 30 फीट की गहराई में कार कीचड़ में फंसी हुई थी, लेकिन उसका एक दरवाजा खुला हुआ था। जांच कर्ताओं का अनुमान है कि, शायद दोनों सवार कार से निकल गए हों, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि, अगर वो निकले, तो अब तक सामने क्यों नीं आए। फिलहाल, बचाव दल इस अनुमान को एक तरफ रखते हुए नाले के भीतर ही दोनों की तलाश कर रहा है।

रात 11 बजे शुरु हुए रेस्क्यू अभियान में सुबह करीब 11 बजे गोताखोरों को पता लगा कि, कार करीब 30 फीट नीचे कीचड़ में धंसी हुई है। इसके बाद डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। इस दौरान कार में कोई सवार मौजूद नहीं था। घटना की सूचना के बाद दोपहर एक बजे के करीब परिजन मंडला के नारायणगंज के पदमी गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार (MP 20 CJ 4999) में वाहन मालिक विष्णु परधान (वरकड़े) के साथ एक अन्य युवक आदर्श मांडवे सवार था। इसके बाद बचाव दल द्वारा दोनों की एक बार फिर नाले में तलाश शुरू की गई। घटना स्थल पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा समेत पुलिस, बचाव दल और भारी तादाद में ग्रामीण मौजूद हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, मंडला-जबलपुर हाईवे का निर्माण पिछले 6 वर्षों से चल रहा है और इस दौरान यहां लगातार हादसे होते रहते हैं।

 

पत्रिका की खबर का असर ,नेता का कॉप्लेक्स जमींदोज – Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80dtu5

Hindi News / Mandla / 40 फीट गहरे नाले में गिरी कार 12 घंटे रेस्क्यू के बाद मिली, कार के 2 सवारों की अब भी तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो