17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जारी है चेंजमेकर्स के नामांकन की जांच प्रक्रिया

पत्रिका की मुहिम से जुड़ी जूरी ले रही फैसला

2 min read
Google source verification
Changemakers nomination process Mandla

मंडला- देश के राजनीति के शुद्धिकरण के लिए पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे चेंजमेकर्स अभियान के तहत जूरी के सदस्यों द्वारा नामांकित युवाओं को कसौटी पर परखा जा रहा है। मंडला विधानसभा के लिए गठित की गई जूरी के सदस्यों ने नामांकन करने वाले युवाओं को उनके सामाजिक कार्यों के आधार पर परखा और चेंजमेकर्स के रूप में अप्रूव किया।

जूरी मेंबर्स में शामिल शासकीय चिकित्सक डॉ अशोक मर्सकोले और शासकीय विद्यालय के शिक्षक राजेश क्षत्री ने चेंजमेकर्स के लिए नामांकन करने वाले युवाओं के चरित्र और व्यवहार के अलावा उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा के बारे में टिप्पणी भी की और पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए विधानसभा के गणमान्य नागरिकों को इससे जुडऩे की अपील भी।

चेंजमेकर्स के लिए नामांकित हुए उन युवा समाज सेवियों को जूरी ने अपनी पहली पसंद बताया जिन्होंने गौ सेवा के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रयास किया है। सड़क किनारे आवारा घूमते मवेशियों को उनके ठिकाने पर पहुंचाना, दुर्घटना में घायल अथवा देखभाल के अभाव में बीमार पड़ी गायों का उपचार कराना नगर के युवाओं की समाज सेवा का सबसे प्रमुख कार्य है। डॉ मर्सकोले ने बताया कि नगर की युवा ने गौवंशीयों की सेवा को नया आयाम दिया है ऐसे लोग ही समाज को नई दिशा दे सकते हैं।

इसके अलावा जूरी मेंबर्स ने ऐसे और भी लोगों को चेंजमेकर्स के लिए अपू्रव किया और उन सभी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की जो रक्तदान के जरिए अलग तरह से समाज सेवा कर रहे हैं। ऐसी समाज सेवा जिससे न केवल एक बीमार की जान बचाई जा सकती है बल्कि रक्तदान की महत्ता का संदेश भी जन जन तक पहुंचाया जा सकता है। रक्त दान का अभियान चलाकर चेंजमेकर्स के लिए नामांकित टीम ने बहुत ही कम समय में नगरवासियों के हृदय में अपना स्थान बना लिया है।

चूंकि वे नि:शुल्क रक्तदान कर रहे हैं इसलिए जिला अस्पताल के सभी चिकित्सकों के लिए भी वे उम्मीद की नई किरण है क्योंकि आदिवासी बहुल्य जिला होने और यहां जागरुकता का अभाव होने के कारण रक्तदान करने के लिए कम ही लोग सामने आते हैं। जूरी मेंबर्स डॉ अशोक मर्सकोले और शिक्षक राजेश क्षत्री ने इस बात पर काफी खुशी व्यक्त की है कि पत्रिका चेंजमेकर्स अभियान से जुडऩे वाले अधिकतर लोगों में युवा पीढ़ी शामिल है।