1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story :- शहर में घुसा चीतल, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

स्टेट बैंक के पास जंगल से भटककर आ गया एक चीतल

Google source verification

मंडला. स्टेट बैंक के पास एक चीतल जंगल से भटककर आ गया जिसकी सूचना स्थानीय व्यक्तियों ने वन विभाग को दिए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से चीतल का रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय में इलाज कराकर सुरक्षित रामनगर के पास जंगल में छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में शेख अयूब खान परिक्षेत्र सहायक, राजकिरण मिश्रा वन रक्षक, नीलेश दीक्षित वन रक्षक, नर्मदा तेकाम वन रक्षक, तेनसिंग तेकाम वन रक्षक, गुरुदयाल वाहन चालक का योगदान रहा। वन मंडल अधिकारी पश्चिम सामान्य के निर्देशन व राघवेंद्र गौतम परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में प्राथमिक उपचार के बाद जंगल मे छोड़ा गया।

मंडला. स्टेट बैंक के पास एक चीतल जंगल से भटककर आ गया जिसकी सूचना स्थानीय व्यक्तियों ने वन विभाग को दिए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से चीतल का रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय में इलाज कराकर सुरक्षित रामनगर के पास जंगल में छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में शेख अयूब खान परिक्षेत्र सहायक, राजकिरण मिश्रा वन रक्षक, नीलेश दीक्षित वन रक्षक, नर्मदा तेकाम वन रक्षक, तेनसिंग तेकाम वन रक्षक, गुरुदयाल वाहन चालक का योगदान रहा। वन मंडल अधिकारी पश्चिम सामान्य के निर्देशन व राघवेंद्र गौतम परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में प्राथमिक उपचार के बाद जंगल मे छोड़ा गया।