
मंडला. मंडला में एक युवक ने अपनी ससुराल में खून की खौफनाक होली खेली। घटना जिले के बिछिया थाने के औरई गांव की है जहां एक युवक ने होली के दिन अपने सास व ससुर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त आरोपी दामाद शराब के नशे था और इसी दौरान उसका किसी बात को लेकर सास-ससुर से विवाद हुआ था जो इतना बढ़ा कि युवक ने सास-ससुर के खून से अपने हाथ रंग डाले।
दामाद ने खेली 'खून की होली'
मंडला के बिछिया थाना इलाके के औरी गांव में शराब के नशे में दामाद ने अपने ही सास-ससुर को मौत के घाट उतार दिया। मृतक दंपत्ति का नाम धानशाय और अम्मा बाई बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी दामाद का नाम भगल सिंह है जो कि शराब पीने का आदि है। पता चला है कि दामाद भगल सिंह बीते करीब 25 साल से अपनी ससुराल औरई में ही रह रहा था। मंगलवार की रात वो शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। इसी दौरान सास-ससुर से उसका विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच आरोपी दामाद ने लाठी उठाकर सास-ससुर को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गई।
शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसी तो भागा दामाद
रात में घर में हो रही मारपीट और शोर-शराबे को सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया तो आरोपी दामाद मौके से भाग निकला। दंपति को आसपड़ोस के लोग पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। आरोपी दामाद फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो- क्लास रूम में नमाज पढ़ते महिला टीचर का वीडियो वायरल
Published on:
08 Mar 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
