11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दामाद ने ससुराल में खेली ‘खून की होली’, सास-ससुर के खून से रंगे हाथ

मामूली विवाद पर इतना बढ़ा विवाद की सास-ससुर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट...

2 min read
Google source verification
mandla.jpg

मंडला. मंडला में एक युवक ने अपनी ससुराल में खून की खौफनाक होली खेली। घटना जिले के बिछिया थाने के औरई गांव की है जहां एक युवक ने होली के दिन अपने सास व ससुर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त आरोपी दामाद शराब के नशे था और इसी दौरान उसका किसी बात को लेकर सास-ससुर से विवाद हुआ था जो इतना बढ़ा कि युवक ने सास-ससुर के खून से अपने हाथ रंग डाले।

दामाद ने खेली 'खून की होली'
मंडला के बिछिया थाना इलाके के औरी गांव में शराब के नशे में दामाद ने अपने ही सास-ससुर को मौत के घाट उतार दिया। मृतक दंपत्ति का नाम धानशाय और अम्मा बाई बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी दामाद का नाम भगल सिंह है जो कि शराब पीने का आदि है। पता चला है कि दामाद भगल सिंह बीते करीब 25 साल से अपनी ससुराल औरई में ही रह रहा था। मंगलवार की रात वो शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। इसी दौरान सास-ससुर से उसका विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच आरोपी दामाद ने लाठी उठाकर सास-ससुर को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड ने दोस्त के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड से किया रेप, जानें पूरा मामला


शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसी तो भागा दामाद
रात में घर में हो रही मारपीट और शोर-शराबे को सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया तो आरोपी दामाद मौके से भाग निकला। दंपति को आसपड़ोस के लोग पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। आरोपी दामाद फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

देखें वीडियो- क्लास रूम में नमाज पढ़ते महिला टीचर का वीडियो वायरल