30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धालुओं ने नर्मदा जी में लगाई आस्था की डुबकी

गंगा दशहरा पर जगह-जगह हुए धार्मिक आयोजन

2 min read
Google source verification
श्रद्धालुओं ने नर्मदा जी में लगाई आस्था की डुबकी

श्रद्धालुओं ने नर्मदा जी में लगाई आस्था की डुबकी

मंडला. जिला मुख्यालय के नर्मदा घाट मंगलवार की सुबह हर हर गंगे हर हर नर्मदे की गूंज से गुंजायमान रहे हैं। गंगा दशहरा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा जी में आस्था की डूबकी लगाई। डूबकी का दौर सुबह से दोपहर तक जारी रहा है। वहीं शाम को भी नर्मदा घाटों में मां नर्मदा जी के साथ मां गंगा जी की महाआरती की गई है। रपटा घाट, संगम घाट सहित जिले के सभी प्रमुख नर्मदा घाटों में सैंकड़ो महिला, पुरुष एवं बच्चों ने हर हर गंगे की जयघोष के साथ डुबकी लगाई एवं विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की। ष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी मंगलवार को गंगा दशहरा के स्नान-दान का विशेष संयोग रहा। मान्यता है कि गंगा दशहरा को नर्मदा तीर्थ में स्नान-दान, अनुष्ठान करने पर गंगा तीर्थ का भी पुण्य मिलता है। नर्मदा तटों पर सुबह से घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वरदान आश्रम अंजनियां वाले नीलू महाराज के अनुसार गंगा दशहरा के दिन नर्मदा तीर्थ में डुबकी लगाने के लिए स्वयं मां गंगा आती है। गंगा दशहरा के दिन गंगा जी धरती पर प्रकट हुई थीं। गंगा दशहरा को गंगा स्नान, नर्मदा स्नान या सामान्य से जल में गंगा जल मिश्रित कर स्नान करना चाहिए। दस डुबकी लगाने का विशेष महत्व है। स्नान दान, दस प्रकार के फूल या फल अर्पित करना भी पुण्यकार होता है। भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। साबुन सोडा का उपयोग न करने दी समझाइशअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट गतिविधि के माध्यम से मंगलवार को रपटा घाट में मां नर्मदा संरक्षण अभियान के तहत स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें लोगों से अपील की गई कि साबुन, सोडा का उपयोग मां नर्मदा में ना करें। जिला संयोजक वागीश पटेल ने बताया कि पर्यावरण या नदी संरक्षण जैसे कार्य सामुदायिक जागरूकता और सहभागिता के बिना संभव नहीं हैं। जब आमजन स्वप्रेरणा से किसी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए आगे आते हैं, तो उस अभियान में पूर्ण सफलता प्राप्त होती है। इस तरह के अभियान में लोगों के मन में जिम्मेदारी का भाव, उनकी सोच और मानसिकता में सकारात्मकता तथा उस दिशा में व्यवहार में बदलाव बहुत आवश्यक है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं से आगे भी मां नर्मदा के जल को निर्मल बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान विभाग संयोजक उर्वशी राय, जिला संयोजक वागीश पटेल, नगर मंत्री समीर श्रीवास, महाविद्यालय कार्य प्रमुख प्रखर श्रीवास, सुमित श्रीवास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।