
तालाब-नहर में हो ढीमर समाज का अधिकार
निवास. मांझी जनजाति संघर्ष संयुक्त समिति निवास की बैठक का आयोजन स्थानीय राम मंदिर में किया गया। जिसमें ढीमर समाज के पिछड़े वर्ग में शामिल होकर जातियों को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की मांग तथा पेसा एक्ट के तहत जारी आदेश में संशोधन कर नहर तालाब में ढीमर समाज का अधिकार देने एवं 2008 के राज्य शासन के आदेश को ढीमर समाज के लिए सुरक्षित रखे जाने की मांग रखी गई। इसके साथ ही अनुसूचित पिछड़ा वर्ग सूची 12 विलोपित कर को अनुसूचित जनजाति की सूची सूची के 29 पर जोड़ा जाए। बैठक में निवास ब्लॉक के सभी ग्रामों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी। आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में उपस्थित सदस्य संतोष बर्मन बबलिया, तेजी लाल बर्मन, राम चरण, रामदास, राम प्रसाद, विजय बरमैया, छोटेलाल, शंकर गणेश, रंजन, अयोध्या, गुलाब, मनीष, मुकुंदी, संजय, मनीष, राजकरण, अमित, जगतलाल, धामु, रामकुमार, भुगना, रामकुमार, शिवराजी, गुलाब, पुन्नू लाल, दुर्गेश, मुकेश, हरी, राहुल, अंकित, राजकुमार, सुनील, विज्जु, सुनील, अयोध्या, नारायण, सत्येंद्र, सौरभ, आशा बर्मन, सरोज, मंजू ,राधा, गिरजा, रामकली, मुन्नी, सीता, माया बर्मन, बसंती, वंदना, नेहा, भागवती , पुष्प लता आदि मौजूद रहे।
मंडला. अराध्य देव भगवान सूर्य की उपासना का दिन गहोई दिवस के रूप में मनाया गया। बताया गया कि प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के बाद प्रथम रविवार को गहोई दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर गहोई वैश्य समाज का रंगारंग कार्यक्रम सहस्रधारा में एक नई अनुभूति और उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया गया। सामाजिक बंधुओं ने रैली निकाल कर नर्मदा पूजन कर अपने अराध्य देव भगवान सूर्य देव और मैथिली शरण गुप्त के तेल चित्र पर पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चो ने डांस कार्यक्रम में समा बांधा। प्रतिभावान छात्र, खेल में संभागीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। समाज के वरिष्ठ जन का शासकीय कार्य से सेवानिवृत हुए है सभी को मंचासीन करके सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश रावत, उपाध्यक्ष राकेश तीतविरासी, सचिव जितेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य कमल कस्तवार, ब्रजेश खरया, वेदप्रकाश गुप्ता, मुकेश तीतविरासी, सुदीप ब्रज पुरिया, अरूण हूँका, नेहा खरया, नीता सेठिया, सौरभ गुप्ता आदि योगदान रहा।
Published on:
23 Jan 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
