
मंडला. जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुजान सिंह रावत की अध्यक्षता में टूरिज्म जॉब फेयर के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में भोपाल से मंडला भ्रमण में आये मध्यप्रदेश टूरिज्म डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह, डिप्टी डायरेक्टर राम कुमार तिवारी शामिल रहे। सीईओ रावत ने बताया कि संयुक्त रूप से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अतिथ्य में 24 मई 2018 को जबलपुर मे टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले से 500 प्रतिभागी के लिए पर्यटन एवं अतिथ्य से जुड़े होटल प्रबंधन क्षेत्र के अन्तर्गत मध्यप्रदेश एवं देश के अन्य स्थानों में विभिन्न जॉब जैसे मल्टीक्यूजीन कुक, कोमी 6, किचन हेल्पर, वेटर स्टीवर्ड, हाऊसकीपिंग सुपरवाईजर, फ्रंट ऑफिस, अकाऊन्टेन्ट एवं एचआर, सुपरवाईजर यूटिलिटि, टिकटिंग, यंत्री आदि पदों के लिए सुनेहरा अवसर दिया जाएगा। बैठक में टूरिज्म प्रमोशन काऊंसिलिंग के तहत समीक्षा की गई। जिसमें जिले में स्थित नर्मदा नदी में टूरिज्म के विकास की दृष्टि से पर्यटन को नौका विहार, काला पहाड़ ट्रैङ्क्षकग साथ ही अजगर दादर ककैया एवं दो आदिवासी ग्रामों में स्टे होम को विकासित करने के लिए चर्चा की गई। बैठक में बीडी भैसारे जिला परियोजना प्रबंधक एवं नीलेश दुबे जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, विमलेश कुमार गुप्ता परिवहन विभाग, सीके मेश्राम सीएमओ मंडला, डीएस उद्दे, रामहर्ष वर्मा एडी, डीईओ, आरपी नामदेव, एपीओ जिला पंचायत उपस्थित थे।
-------------------
भारत सरकार की टीम ने किया जिले का भ्रमण
मंडला. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मण्डला से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 मई 2018 को एनव्हीबीडीसीपी कार्यक्रम के अंतर्गत भारत शासन से आए डॉ पीके सेन निदेशक एनव्हीबीडीसीपी भारत सरकार, डॉ. अवधेश कुमार एडिशनल डायरेक्टर एनव्हीबीडीसीपी. संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र. से डिप्टी डायरेक्टर डॉ. हिमांशू जयसवाल, डॉ. मनमोहन माहोलिया एण्टोमॉलोजिस्ट तथा जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण कर मलेरिया कार्यक्रम की समीक्षा की। फील्ड भ्रमण के दौरान ब्लाक बिछिया, घुघरी, मोहगांव का भ्रमण किया गया तथा स्वास्थ्य संस्थाओं में निरीक्षण किया गया तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। शासन द्वारा मलेरिया की स्थिति के अनुसार समय-समय पर कीटनाशी का छिड़काव, मच्छरदानी का वितरण कराया जाता रहा है।

Published on:
12 May 2018 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
