18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बड़े अफसर की हाईवे पर सरेराह पिटाई, दनादन बरसाई चप्पलें

mandla news- मध्यप्रदेश में एक बड़े अफसर की हाईवे पर सरेराह पिटाई की गई। उसपर दनादन चप्पलें बरसाईं गईं।

2 min read
Google source verification
Driver throws slippers at RTO officer in Mandla

mandla officer news- patrika.com

mandla news- मध्यप्रदेश में एक बड़े अफसर की हाईवे पर सरेराह पिटाई की गई। उसपर दनादन चप्पलें बरसाईं गईं। प्रदेश के मंडला में आरटीओ के उड़नदस्ता व ट्रक चालक के बीच विवाद में यह घटना घटी। आरटीओ अफसर एक ट्रक ड्राइवर को अपनी गाड़ी तक ले गया और लाठी निकालकर मारने की कोशिश करने लगा। इस पर ड्राइवर ने अपनी चप्पलें निकाल लीं और एक हाथ से लाठी पकड़कर दूसरे हाथ से अफसर पर चप्पल बरसाने लगा। दोनों को बमुश्किल अलग किया गया। इस दौरान नेशनल हाइवे पर लोगों की भीड़ लग गई। ट्रक चालकों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हाइवे जाम कर दिया। बाद में पुलिस बुलाई गई और इस बीच दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में परिवहन चेक पोस्ट नाके बंद कर दिए हैं। इसके बाद आरटीओ का उड़नदस्ता जांच कर रहा है। मंडला जिले की सीमा से लगे बालाघाट जिले के पांडुतला में हमेशा उड़नदस्ता की टीम मौजूद रहती है जिसपर ट्रक चालकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़े :अवैध कॉलोनियों पर बड़ा फैसला, भूखंडों की रजिस्ट्री होगी शून्य, खरीदनेवालों को वापस मिलेगा पैसा

यह भी पढ़े : केरल में 8 दिन पहले पहुंच गया मानसून, जानिए अब एमपी में कब-कहां से होगी एंट्री

ड्राइवर ने अपनी चप्पलें निकालकर पिटाई कर दी

रविवार को एक ट्रक चालक और आरटीओ के कर्मचारी के बीच विवाद जबर्दस्त हंगामे में तब्दील हो गया। आरटीओ का अफसर एक ट्रक ड्राइवर को लाठी से मारने की कोशिश करने लगा जिसपर ड्राइवर ने अपनी चप्पलें निकालकर उसकी ​ही पिटाई कर दी। ड्राइवर ने एक हाथ से अधिकारी की लाठी पकड़कर अपने दूसरे हाथ से उसपर दनादन चप्पलें बरसाईं। हाइवे पर भीड़ लग गई और लोग वीडियो बनाने लगे।

इस घटना के बाद ट्रक चालकों ने जाम लगा दिया हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। एक चालक का आरोप था कि आरटीओ कर्मचारी ने उसका मोबाइल तोड़ दिया है। बाद में मोबाइल के लिए राशि चालक को दी गई जिसके कारण पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

बताया जा रहा है कि आरटीओ चेक पोस्ट पांडुतला में आरटीओ की टीम के साथ कथित रूप से सिविल ड्रेस में शामिल कुछ लोग भारी वाहनों को रोक कर अनावश्यक रूप से राशि मांग रहे थे। विरोध करने पर एक चालक से मारपीट की और मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। इससे ट्रक चालकों में आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने हाइवे पर जाम लगा दिया। इस बीच मौके पर खासा हुजूम उमड़ पड़ा।

किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई

सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर मामला शांत कराया और हाईवे से जाम हटवाया। मोतीनाला थाना प्रभारी हेमंत बवरैया का कहना है कि रविवार को ट्रक चालक और लाइंग स्क्वॉड के कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था। चालकों ने हाइवे जाम कर दिया था। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस संबंध में आरटीओ विमलेश गुप्ता से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।