forest department: मंडला में मां नर्मदा के तट में साधु संतो के साथ घूमने वाले हाथी ने दम तोड़ दिया घटना सोमवार सुबह की है। दोपहर दो बजे वन विभाग ने जेसीबी के माध्यम से ट्रक में रख कर अंतिम संस्कार के लिए मुख्यालय से दूर आमानाला ले गई है। जहां प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। हाथी की उम्र 52 साल बताई गई है। जो बीमार था और उसका उपचार चल रहा था।