
हनुमान जन्मोत्सव की धूम, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
मंडला. शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर जिले भर में पूजन, हवन, भंडारा के साथ जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई। इसी कड़ी में शहर के हृदय स्थल उदय चौक से पवनसुत हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। उदय चौक से शुरू हुई शोभायात्रा बड़ चौराहा, बैगा-बैगी चौक, लालीपुर, बस स्टेण्ड, चिलमन चौक होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी, जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
की गई थी पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना
शहर का हृदय स्थल होने से उदय चौक में समय-समय में कई तरह के धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। नवरात्र में यहां मां दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन-अर्चन के लिए पहुंचते हैं वहीं गणेशोत्सव में भी उदय चौक में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है। इस बार उदय चौक में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना शुक्रवार को विधि-विधान के साथ की गई थी। पूरे उदय चौक से लेकर आसपास के क्षेत्र को भगवा झंडों-झडिंयों के साथ ही श्रीराम एवं हनुमान जी के बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाए गए थे।
शाम 5 बजे से शुरू हुई शोभायात्रा
उदय चौक से हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा की शुरूआत शनिवार को शाम करीब 5 बजे से हुई। जिसमें सैकड़ों के संख्या में श्रीराम, हनुमान भक्त शामिल हुए थे। तरह-तरह के डीजे, ढोल, बैंड में बज रही धार्मिक गीतों की धुन में शोभायात्रा में शामिल हनुमान भक्त झूम रहे थे, बीच-बीच में जय वीर बजरंगी, जय श्रीराम के नारे से सारा वातावरण गुंजायमान हो रहा था।
पुलिस रही मुश्तैद
पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में हुई हिंसक घटनाओं के बाद अब पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर कुछ दिन पहले ही डीजे संचालकों की बैठक बुलाकर कोई भी भडक़ाउ गीत नहीं बजाने की की बात कही गई, इसी तरह हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस एवं यातायात के जवान तैनात दिखाई दिए।
Published on:
17 Apr 2022 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
