8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आदर्श विद्यार्थी के लिए हेमपुष्पा को मिला स्मार्ट फोन

माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया में परीक्षा परिणाम घोषित

less than 1 minute read
Google source verification
आदर्श विद्यार्थी के लिए हेमपुष्पा को मिला स्मार्ट फोन

आदर्श विद्यार्थी के लिए हेमपुष्पा को मिला स्मार्ट फोन

नैनपुर. कोरोना काल के कारण पिछले सत्र में पहली से आठवीं तक के विद्यालय बंद रहे। इस दौरान मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराई गई। बच्चों के मूल्यांकन के लिए प्रश्नपत्र एवं प्रोजेक्ट कार्य देकर घरों से हल करने की सुविधा दी गई और उसके आधार पर ही बच्चों को कक्षोन्नति दी गई। माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया में पिछले चार वर्षों से प्रतिवर्ष परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के साथ ही सर्वाधिक उपस्थित, स्वच्छता, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि विधाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता रहा है, इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत सरपंच खुमानसिंह सिंगराम के मुख्य आतिथ्य, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भैया लाल वाडिवा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा छठवीं में प्रथम स्थान के लिए प्रसांत पानवेकर, द्वितीय स्थान चूड़ामणि पनरिया, तृतीय स्थान दीपिका सरौते, कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान अदिती मरावी एवं शिवानी परते, द्वितीय स्थान जुगराज वाडिवा, तृतीय स्थान चंदा वलाड़ी, कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान हेमपुष्पा पनरिया, द्वितीय स्थान सुवंदना मरावी, तृतीय स्थान रोशनी मरावी एवं महालक्ष्मी मरावी को शाला परिवार की ओर से प्रणाम एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा आठवीं की होनहार छात्रा हेमपुष्पा पनरिया को सर्वसम्मति से आदर्श विद्यार्थी के लिए शाला के शिक्षक संजीव सोनी, सुरेश श्रीवास्तव, गणेश ठाकुर, पार्वती झारिया, सरपंच खुमानसिंह सिंगराम, सचिव विजय ठाकुर एवं जनशिक्षक भागवत सिंगौर, ब्रजगोविंद परस्ते के आर्थिक सहयोग से स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत से जितेंद्र जंघेला, ग्राम कोटवार पूरन दास पनरिया, वीरेन्द्र परते, शिवशंकर मरावी, दीपक अहके आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने शासन द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया।