19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना आग हवन कुंड में जल उठी अग्नि, नीबू से निकलने लगा खून, ये चमत्कार नहीं विज्ञान है

-नई पीड़ी से अंध्विश्वास को मिटाने की पहल-मंडला के शासकीय स्कूल बताया चमत्कार और विक्षान में अंतर-बिना आग हवन कुंड में जल उठी अग्नि, नीबू से निकला खून-शिक्षक बोले- 'ये जादू नहीं विज्ञान है'

less than 1 minute read
Google source verification
News

बिना आग हवन कुंड में जल उठी अग्नि, नीबू से निकलने लगा खून, ये चमत्कार नहीं विज्ञान है

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित शासकीय हाई स्कूल सेमरखापा की प्रयोगशाला में जहां छात्र चारों तरफ खड़े थे और प्रयोगशाला में अचानक आग लग गई, जिसे देखकर छात्र अचंभित हो उठी, कि ये कैसे हो गया। यहां चमत्कार या जादू नहीं था, ये एक विज्ञान था, जिसे हाईस्कूल के विज्ञान शिक्षक के.के हरदहा एवं प्रयोगशाला सहायक पवन नामदेव द्वारा प्राचार्य अखिलेश चंदौल के मार्ग दर्शन में स्कूल के बच्चों को विज्ञान के चमत्कारों के माध्यम से बच्चों का ज्ञान वर्धन, विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर, प्रयोगों को समझने के लिए सरल बनाकर एवं जनसामान्य में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास किया गया।


छात्राओं को इस दौरान बताया गया कि, विज्ञान में अनेक ऐसी रासायनिक एवं भौतिक घटनाएं हैं, जो चमत्कारिक हैं। विज्ञान की इन चमत्कारिक रासायनिक एवं भौतिक घटनाएं है। ढोंगी, पाखंडी बाबा विज्ञान की इन चमत्कारिक घटनाओं को गांव की भोली-भाली जनता के बीच जादुई रूप में प्रदर्शित करते हैं एवं अपने आप को एक सिद्ध साबित करने का प्रयास करते हैं।

पढ़ें ये खास खबर- वैवाहिक बंधन में बंधी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, इस शहर से जुड़ी हैं इनके बचपन की यादें


'ये कोई चमत्कार नहीं विज्ञान है'

ऐसी अनेक घटनाएं प्रकाश में आई हैं कि, ये ढोंगी बाबा , पंडे इन घटनाओं को गांव की जनता के बीच प्रदर्शित कर उनके घर के भूत को भगाने, उनकी समस्याओं को दूर करने का दाबा कर उन्हें अपने झांसे में ले आते हैं और फिर ठग लेते हैं, जबकि ये विज्ञान की चमत्कारिक घटनाएं हैं।

पढ़ें ये खास खबर- 21 महीने बाद भारत आए विदेशी पर्यटक, सरकार की नि:शुल्क पर्यटक वीजा योजना की तारीफ