मंडला. कान्हा टाइगर रिजर्व के गौर को संजय टाइगर रिजर्व में भेजाजा रहा है। जहां गौर का संरक्षण होगा तो वहीं संजय टाइगर रिजर्व में पहुंचने वाले पर्यटक गौर को देख पाएंगे। कान्हा से 35 गौर भेजने की योजना है जिसका शुरूआत एक जून से की गई थी। 6 जून तक 24 गौर को भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार एक जून को 04 गौर, दो जून 06 गौर, तीन जून 03, चार जून को 02, पांच जून को 05, छह जून को 04 गौर को सपलफता पूर्वक कैप्चर किया गया है। जो संजय टाइगर रिजर्व पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार कान्हा टाइगर रिजर्व से संजय टाईगर रिजर्व सीधी में गौर के प्रत्यास्थापन की योजना वर्ष 2021 में भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृत की गई थी। जिसके अंतर्गत कान्हा टाइगर रिजर्व से 35 एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से 15 गौर वन्यप्राणियों का स्थानान्तरण प्रस्तावित हैं।
कान्हा टाइगर रिजर्व के गौर को संजय टाइगर रिजर्व में भेजाजा रहा है। जहां गौर का संरक्षण होगा तो वहीं संजय टाइगर रिजर्व में पहुंचने वाले पर्यटक गौर को देख पाएंगे। कान्हा से 35 गौर भेजने की योजना है जिसका शुरूआत एक जून से की गई थी। 6 जून तक 24 गौर को भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार एक जून को 04 गौर, दो जून 06 गौर, तीन जून 03, चार जून को 02, पांच जून को 05, छह जून को 04 गौर को सपलफता पूर्वक कैप्चर किया गया है। जो संजय टाइगर रिजर्व पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार कान्हा टाइगर रिजर्व से संजय टाईगर रिजर्व सीधी में गौर के प्रत्यास्थापन की योजना वर्ष 2021 में भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृत की गई थी। जिसके अंतर्गत कान्हा टाइगर रिजर्व से 35 एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से 15 गौर वन्यप्राणियों का स्थानान्तरण प्रस्तावित हैं।