
मंडला। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर नोटों की बारिश (noto ki barish) का मामला सामने आया है। पुलिस ने ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो तंत्र-मंत्र कर नोटों की बारिश (rain of notes) कराने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक फरार है।
जादू टोना से वन्यप्राणी (wild life) के अवशेष से कुछ लोग रुपए की बारिश कराने वाले थे। अंधविश्वास से फंसे पांच व्यक्ति रात के अंधेरे में सामग्री लेकर जंगल भी पहुंच गए। लेकिन, उनकी योजना वन परिक्षेत्र गढ़ी एवं मोतीनाला की टीम ने सफल नहीं होने दिया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक फरार है।
जानकारी के अनुसार रविवार तड़के लगभग 3.30 बजे ग्राम खिरसाड़ी से लगे आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 94 में वन परिक्षेत्र गढ़ी एवं मोतीनाला की टीम ने 4 व्यक्तियों को जंगली सूकर के 2 नग दांत (खीस) के साथ पकड़ा है। एक अन्य अपराधी मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ेंः
मौके पर पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया कि जंगली सूकर के 02 दांत अर्धचंद्राकार (दांत क्रमांक-01 32 सेमी, दांत क्रमांक-02 32 सेमी) को अवैध रूप से अपने कब्जे में रखकर कथित रूप से रुपए की झड़ी करने का प्रयास किया जा रहा था। मौके से 3 मोटर सायकिल एवं जंगली सूकर के दांत को जब्त कर चारों आरोपियों को न्यायालय प्रथम श्रेणी बैहर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इएसके सिंह क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व, एनएस यादव संयुक्त संचालक एवं अजय ठाकुर सहायक संचालक के मार्गदर्शन में गुरूदयाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी, राजकृष्ण मरावी परिक्षेत्र सहायक पांडुतला एवं सुशील कुमार अग्निहोत्री वनरक्षक खिरसाड़ी के द्वारा विधिवत कार्रवाई की गई। आकाश जैन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला बफर एवं श्यामलाल धुर्वे वनरक्षक के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
गिरफ्तार आरोपी में इतवारी लाल यादव पिता रामप्रसाद (23) इन्दी, थाना-मोतीनाला, छोटासिंह चीचाम पिता भुस्सासिंह (54) निवासी ग्राम दलदली जिला कवर्धा छग, खेमदास सार्वे पिता शिवदास (28) निवासी ग्राम परसामऊ जिला-बालाघाट, धनीराम पिता रामप्रसाद सोनवानी (42) निवासी ग्राम बम्हनतरा कवर्धा छग शामिल हैं। वहीं अमरलाल धुर्वे वल्द शेरसिंह ग्राम चैन्धरा निवासी दादर जिला कवर्धा फरार है।
यह भी पढ़ेंः
इंदौर में भी कंकाल के ऊपर हुई थी बारिश
जून 2022 को भी कंकाल पूजा कर नोटों की बारिश और नोटों को डबल करने का मामला सामने आया था। पीड़ित ऑटो चालक को उसके दोस्त ने ढोंगी तांत्रिक से मिलाया था, जिसके बाद तांत्रिक क्रिया के नाम पर आरोपी करीब सवा चार लाख रुपए लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक के आरोपी दोस्त के साथ तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, नोट भी जब्त किए हैं। इसका वीडियो (video) भी जारी हुआ था।
मामले को लेक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया का कहना है कि, थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर में रहने वाली पिंकी चौधरी और उसके पति श्याम की शिकायत पर अन्नू उर्फ अनवर पुत्र अली मोहम्मद निवासी खुडैल के साथ तांत्रिक सुरेश पुत्र हीरालाल जोशी निवासी ग्राम बड़ावरा जावरा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पिंकी के पति श्याम का कहना है कि, वो अन्नू उर्फ अनवर को पहले से जानता था। अन्नू ने उसे बताया था कि उसकी एक तांत्रिक से पहचान है, जो नोट डबल कर सकता है। इसके लिए 31 मई 2022 की रात अन्नू अपने साथ सुरेश को लेकर पहुंचा और घर में अंधेरा कर पिंकी और श्याम को बाहर भेजकर तांत्रिक पूजा की बात कही। जिसके बाद दोनों ने श्मशान जाने की बात कही। यहां से वापस आने के बाद सुरेश फिर से श्मशान जाने का कहकर श्याम को अपने साथ ले गया और वहां से भाग निकला। बाद में श्याम को घर पर नोट नही मिले। उसने अनवर से बात की तो उसने भी सुरेश को ढूंढने की बात करते हुए मामला टाल दिया। ऑटो चालक ने बताया कि, उसे अपनी बच्चों के स्कूल की फीस भरनी थी। लेकिन, घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे, जिस वजह से तंत्र क्रिया की लालच में आ गए।
यह भी पढ़ेंः
यह भी पढ़ेंः
Updated on:
17 Oct 2022 02:25 pm
Published on:
17 Oct 2022 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
