
मध्यप्रदेश चुनाव 2023
मंडला/निवास। जिले की तीनों विधानसभा में प्रत्याशी ऐसा चुनेंगे जो स्वयं फैसला ले सके, क्षेत्र के विकास के लिए मुद्दे उठा सके। हर वर्ग के लोगों के साथ सीधा संपर्क कर सके। किसी की कठपुतली नहीं बने। शिक्षित हो, बेबाक हो, कर्मठ हो, निर्णायक हो। इस विधानसभा चुनाव में जिले के प्रबुद्धजनों ने निर्भीक होकर प्रत्याशियों के चयन के लिए अपनी राय दी। इस बार मंडला जिले की तीनों विधानसभा में कौन प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करता है, यह अब जागरूक मतदाताओं के ऊपर निर्भर है।
मतदान के लिए अब 11 दिन शेष है, चुनाव प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा है। ऐसे में पुराने, नए प्रत्याशी हर घर तक पहुंच रहे हैं। अपनी पहचान हर घर तक पहुंचाने के लिए हर हथकंडा भी अपनाना शुरू कर दिए है। निवास विधानसभा के मतदाता क्षेत्र के चहू ओर विकास की उम्मीद के साथ मतदान के लिए तैयार है। आने वाली सरकार से काफी उम्मीद है। जिसमें नर्मदा नदी में पुल निर्माण प्रमुख है।
25 साल से नर्मदा नदी में पुल की मांग
मतदाताओ ने बताया कि सिवनी जिला का घंसौर ब्लॉक और नारायणगंज ब्लॉक के बीच नर्मदा नदी है। नाराणगंज के चिरईडोंगरी व घंसौर के बुधेरा घाट के बीच पुल निर्माण की मांग 25 सालों से की जा रही है। नई सरकार से उम्मीद है कि ग्रामीणों की यह मांग पूरी हो सके। बताया गया कि घंसौर क्षेत्र से हायर सेकंडरी स्कूल मंगलगंज पढऩे के लिए लगभग आधा सैंकड़ा बच्चे पहुंचते हैं। शासकीय कर्मचारियों के साथ घंसौर क्षेत्र के लोग भी बाजार करने चिरईडोंगरी आते हैं। जिन्हें नाव के सहारे नर्मदा नदी पार करना पड़ रहा है। निवास विद्यानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का कहना है कि हम ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो पांच साल में क्षेत्र के प्रमुख समस्याओंं का समाधान कर सके हैं।
जिसमें नेशनल हाइवे के गुणवत्ता युक्त निर्माण के साथ ही पलायन रोकने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की उम्मीद मतदाताओं को है। निवास क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने पर मतदाताओं ने जोर दिया। जिनका कहना है कि चिकित्सकों की कमी दूर की जाए, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी चिकित्सकों की उपलब्धता रहे। उपचार के लिए मंडला व जबलपुर के लिए लोगों को जाना पड़ता है। जिससे राहत मिले।
सिंचाई का साधन हो तो बढ़े उत्पादन
निवास क्षेत्र में नर्मदा नदी के साथ बालई नदी, झामल नदी, बबैहा नाला सहित अन्य छोटी बड़ी नदियां है। जिसमें कार्य करके सिंचाई के साधन बढ़ाए जा सकते हैं। निवास क्षेत्र में कई पर्यटन स्थल हैं, जिनका सौंदर्यीकरण की मांग पिछले कई सालों से चल रही है। इसके अलावा शुद्ध पेयजल की समस्या विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कई गांवों में बनी रहती है। गर्मी के दिनों में समस्या बढ़ जाती है। जिसका स्थाई समाधान निकाला जाए।
विधानसभा क्षेत्र निवास
कुल मतदाता-2 लाख 65 हजार 62
पुरुष मतदाता-1 लाख 30 हजार 553
महिला मतदाता-1 लाख 34 हजार 502
निवास में भी औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाए, कारखाने का निर्माण किया जाए। ताकि मजदूर काम के लिए ना भटकें। निवास तक रेलवे लाइन पहुंचनी चाहिए।-शरद कुमार जैन, व्यवसायी, निवास
निवास में शुद्ध पानी की व्यवस्था की जाए। रोजगार ना होने से लोग पलायन कर रहे हैं। क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाए। यातायात व्यवस्था में सुधार हो।-उमाकांत शुक्ला, पुरोहित, निवास
नर्मदा जल को सिंचाई के लिए खेतों तक पहुंचाया जाए। राजस्व कार्य भी पूरी तरह से निवास में नहीं होते हैं। लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।-नर्मदा प्रसाद, व्यवसायी, निवास
नर्मदा नदी में लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। पुल बनने से सिवनी व मंडला की दूरी भी कम हो जाएगी। स्थानीय लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा।-प्रमोद चक्रवर्ती, युवा, चिरईडोंगरी
नौजवान युवा क्षेत्र में नहीं रहता चाहते हैं। पानी की कमी के कारण खेती लाभ का धंधा नहीं बन रहा है। किसान का बेटा भी मजदूरी के लिए दूसरे जिले जा रहा है। -प्रदीप जैन, नागरिक, निवास
निवास मुख्यालय के बस स्टैंड में सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। पानी, सुविधाघर में भी यात्री परेशान होते हैं। प्रतिक्षालय व रैन बसेरा बन जाए तो यात्रियों को राहत मिलेगी।- अलोक जैन, नागरिक, निवास
निवास क्षेत्र विकास में काफी पिछड़ा हुआ है। विकास को गति देने के लिए निवास को जिले बनाने की जरूरत है। निवास नगर में ही उद्योग स्थापित किए जाएं।-दुर्गेश कुशवाहा, अधिवक्ता, निवास
बीजाडांडी के अंतर्गत ग्राम खमही के नीचे टोला सहित कई ग्रामीण क्षेत्र में पक्के मार्ग की जरूरत है। सडक़ के अभाव में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।-सोनलाल, नागरिक बीजाडांडी
सडक़, पानी, पुल-पुलिया सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से आज भी गांव के लोग वंचित हंै। निचले स्तर से विकास कर आमजन को राहत दिलाया जाना चाहिए।-विनय तिवारी, नागरिक, बीजाडांडी
चिकित्सकों की कमी भी पूरे विधान सभा क्षेत्र में है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन सिर्फ दिखावा बन कर रह गए हैं। चिकित्सकों की कमी दूर की जाए।-कपिल तिवारी, नागरिक, बीजाडांडी
Published on:
07 Nov 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
