
MP Election 2023
इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रत्याशियों चयन के सोशल मीडिया एकाउंट और एक्टिविटी का पैमाना भी रखा था। कुछ अन्य पार्टियों ने प्रत्याशी की घोषणा करते समय यह देखा है कि घोषित किए जाने वाला प्रत्याशी सोशल मीडिया में कितना एक्टिव है उनके कितने फॉलोअर्स हैं। यही नहीं नामांकन फार्म भी प्रत्याशी से सोशल मीडिया की जानकारी पूछी जा रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की न केवल घोषणा हो चुकी है बल्कि ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भी जमा कर दिए हैं जो नामांकन अब तक जमा नहीं कर पाए हैं उनके लिए कल तक का समय शेष बचा है। वहीं जिन प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कर दिया है, उन्होंने घर-घर जाकर संपर्क करना भी शुरू कर दिया है। अपने द्वारा किए जाने वाले संपर्क के साथ ही प्रत्याशी सुबह से शाम तक की गतिविधियों को सोशल मीडिया में भी शेयर कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दल वॉट्सएप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए आमजन से मत और समर्थन की अपील करते नजर आ रहे हैं।
गोंगपा के प्रत्याशी भी सक्रिय
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा बिछिया विधानसभा से प्रत्याशी इंजी कमलेश तेकाम फेसबुक, वॉटसएप पर काफी सक्रिय है। दिन भर कार्यकर्ताओं से चुनाव के संबंध में रणनीति, संपर्क से जुड़े फोटो, वीडियो फेसबुक, वॉटसएप पर लोड किए जाते हैं। इसी तरह निवास से गोंगपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भी वॉटसएप , फेसबुक में गतिविधियां अपडेट कर रहे हैं। कमलेश के 6 हजार व देवेन्द्र मरावी के करीब 5 हजार फॉलोअर्स हैं।
विजय आनंद मरावी फेसबुक में
भारतीय जनता पार्टी ने बिछिया से डॉ विजय आनंद मरावी को अपना प्रत्याशी बनाया है। मरावी भी फेसबुक, वॉटसएप पर सक्रिय है। इनके द्वारा वर्तमान में दिन भर जहां-जहां उनके द्वारा जन संपर्क किया जा रहा है उसके फोटो फेसबुक में शेयर किए जा रहे हैं। राजनीति में नये होने के कारण फेसबुक में भी अभी एक्टिव हुए हंै। फॉलोअर्स की संख्या एक हजार भी नहीं पहुंची है।
बसपा प्रत्याशी की सोशल मीडिया से दूरी
बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इंदर सिंह उइके सोशल मीडिया से दूर नजर आ रहे हैं। उइके ने अपने नामांकन फार्म भी सोशल मीडिया अकाउंट शून्य बताया है।
सोशल मीडिया में सक्रिय हैं फग्गन सिंह कुलस्ते
निवास विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते हमेशा से शोसल मीडिया से जुड़े रहे हैं। वे जिन सभाओं में शामिल होते हैं या फिर उनके द्वारा जो सभाएं की जाती हैं, उनके पल-पल की फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया जाता है। कुलस्ते काफी समय से फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम से जुड़े हुए हैं और लगातार उनके द्वारा सोशल मीडिया में राजीैतिक कार्यक्रमों से जुड़े फोटो-वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय नेता होने के चलते इनके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
ट्विटर व इंस्टाग्राम में सक्रिय हैं नारायण सिंह
बिछिया से ही कांग्रेस के प्रत्याशी जो वर्तमान में भी बिछिया से विधायक हैं नारायण सिंह पट्टा। ये ट्विटर, फेसबुक आईडी, फेसबुक पेज, इंस्ट्राग्राम में भी लगातार सक्रिय बन हुए हैं। वे सुबह से मतदाताओं के बीच जाकर संपर्क कर रहे हैं और इनके फोटो वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। इसी के साथ वे कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं को भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फॉलोअर्स तक पहुंचा रहे हैं।
Published on:
05 Nov 2023 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
