
MP News: मध्यप्रदेश के मंडला से बड़ा मामला सामने आया है। जहां महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी को जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी शिकायत महाराज ने थाने में जाकर कराई है। इन दिनों महामंडलेश्वर श्रीराम की कथा कर रहे हैं।
महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के नंबर से फोन आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। फोन पर महामंडलेश्वर को बोला गया कि महाराज वक्फ बोर्ड और राष्ट्र पर बोलना बंद कर दें नहीं तो तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। इस पर स्वामी आत्मानंद ने जवाब देते हुए कहा कि मैं उस टुकड़े-टुकड़े गैंग को खुल चैलेंज देता हूं कि देश या विदेश के जिस कोने में कहे मैं आने के लिए तैयार हूं।
स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि विश्व है पुकारता, पुकारती है भारतीय, खून से तिलक करो गोलियों से आरती। अगर राष्ट्र के लिए मेरा बलिदान लिखा होगा तो मुझे परवाह नहीं। मैं राष्ट्र के लिए जिंदा हूं और जब तक सांस चलेगी राष्ट्र के लिए जिंदा रहूंगा। वक्फ का विरोध करूंगा, इस्लाम, ईसाइयों का विरोध करूंगा।
Updated on:
11 Oct 2024 01:56 pm
Published on:
11 Oct 2024 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
