
MP tourism quiz competition organized today
मंडला. सात अगस्त को आयोजित होने वाली मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। जिला पंचायत मण्डला सीईओ तन्वी हुड्डा ने इस आयोजन को भव्यता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिये है। मप्र में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय क्विज कॉम्पिटीशन का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में आयोजित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 2 चरणों में होगा। प्रथम चरण में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। क्विज में प्रश्न पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला संवर्धन, आध्यात्म, प्राकृतिक, सांस्कृतिक परिवेश, फिल्म आदि से संबंधित होगें। जिसमें से 6 सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन द्वितीय चरण के लिये किया जाएगा। द्वितीय चरण का आयोजन (जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) के हॉल में होगा। इस दौरान दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक ऑडियो विजुअल-मल्टीमीडिया आधारित में मप्र से संबंधित प्रश्न पूूछें जाएंंगे। प्रश्न हिन्दी-अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगें। प्रत्येक विद्यालय से एक 3 सदस्यीय टीम भाग लेगी।
मिलेगा टूर पैकेज
रोचक मल्टीमीडिया क्विज के दौरान दर्शको से भी प्रश्न पूछे जाएंगे एवं उन्हे उपहार वितरण होंगे। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में जिले के प्रथम 3 टीम के विजेताओं को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पुरस्कार रूप टूर पैकेज दिया जाएगा। जिसमें प्रथम 3 टीमों के विजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में 2 रात्रि 3 दिन ठहरने के लिए कूपन प्रदाय किया जाएगा। अगली 3 टीमों के उप विजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में 1 रात्रि 2 दिन (आवास-भोजन सुविधायुक्त) ठहरने संबंधी उपहार कूपन प्रदाय किया जावेगा। विजेता एवं उपविजेता दल को पर्यटन विभाग द्वारा प्रदाय पैकेज के अनुसार भ्रमण कराने का दायित्व क्विज मास्टर का होगा। क्विज अंतराल में सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। चयनित प्रतिभागी टूरिज्म एम्बेसेडर की भूमिका में होगे। बताया गया है कि आयोजन के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी है।
Published on:
07 Aug 2019 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
