मंडला @ पत्रिका. जेईई और नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए चयनित किए गए 120 छात्रों की एक अगस्त से ज्ञानार्जन 2.0 के तहत कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। यह कक्षाएं सुबह 7 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में तैयार किए गए 2 विशेष कमरों में आयोजित की जा रही है। पहले दिन कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना विद्यार्थियों से मिली एवं उन्हें मोटिवेट करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी पूरे मन के साथ पढ़ाई पर ध्यान दें, अन्य सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री का वितरण भी किया। कलेक्टर ने लाइब्रेरी का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुसार किताबें एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराएं। फोटोकॉपी, नोट्स आदि के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें।
जिला प्रशासन शिक्षा विभाग के सहयोग से ज्ञानार्जन 2.0 प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम में जिलेभर के श्रेष्ठ शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कलेक्टर ने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों और शिक्षकों की आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्था बनाकर रखेंगे।
जोमेटो एवं बायजू ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया
ज्ञानार्जन 2.0 कार्यक्रम जैसे नवाचार के लिए ऑनलाइन कंपनी जोमेटो एवं कोचिंग संस्थान बायजू ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। जोमेटो ने सुबह 7 बजे से प्रारंभ होने वाली कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। इसी प्रकार प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान बायजू ने ज्ञानार्जन 2.0 के अंतर्गत जेईई और नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अपना ‘प्रीमियम ऑनलाइन कोर्स’ निशुल्क उपलब्ध कराया है।