
भाईबहिननाला. मोतीनाला क्षेत्र के १२ पंचायतों में जलसंकट गहराया हुआ है। कहीं हैंडपंप खराब पड़े हैं तो कहीं नलजल योजना ने दम तोड़ दिया है। मवई विकास खंड के खलौड़ी पंचायत में लगभग दो साल से नलजल योजना बंद पड़ी है। जिसे आज दिन तक चालू नहीं किया गया है। पानी के लिए ग्रामवासी परेशान हो रहे है। जल स्तर नीचे जाने से बोर और हैण्डपंप पानी छोड़ गए हैं। ग्राम में एक हैण्डपंप है जिससे लोग पीने और निस्तार के लिए उपयोग कर रहे है। बताया गया कि नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान पाइप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी मरम्मत अब तक नहीं की गई है। जिसके चलते लोगों को पानी के भटकना पड़ रहा है। इसी तरह मोतीनाला पंचायत में नेशनल हाइवे निर्माण में पूरी पाइप लाइन ध्वस्त हो चुकी है। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को सरपंच द्वारा की गई है लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। मोतीनाला सरपंच चेन सिंह मरावी ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान निर्माण एजेंसी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा लापरवाही बरती गई है। सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद पाइप लाईन दुरूस्त कराना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जिससे भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए दिक्कतों तो सामना करना पड़ रहा है।
----------------
साइकिल चेचिस नंबर का अंतिम अवसर
मंडला. शिक्षा सत्र 2016-17 में निशुुल्क साईकिल वितरण योजना अन्तर्गत कतिपय विद्यालयों के प्राचार्यो के द्धारा अभी तक समग्र पोर्टल पर साईकिलों के चेचिस नम्बर की प्रविष्टि नहीं करने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बंधित विद्यालय के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे 14 मई को सुबह 10.30 बजे जिन छात्रों के चेचिस नम्बर की प्रविष्टि नहीं हुई है उक्त छात्रों के समग्र सूची तथा जिन छात्रों के नाम डिलिट किया जाना है ऐसे छात्रों की सूची प्रथक-प्रथक पासवर्ड सहित लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे। अनुपस्थित रहने की दशा में सम्बंधितों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिन विद्यालय के प्राचार्य अथवा साईकिल वितरण के प्रभारी शिक्षक को उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए हैं उनमें हाईस्कूल कन्या बीजाडांडी, लहसर, मानिकपुर, कन्या घुघरी, भपसा, बिंझिया, पटपरा रैयत, हवेली बम्हनीबंजर, क्रमांक 02 मंडला, कन्या बम्हनीबंजर, खुर्सीपार, मधुपुरी, नर्मदा पौंडीलिंगा, रानी अवंती बाई मंडला, कन्या मोहगांव, सिंगारपुर, घटेरी, कन्या पिण्डरई, चिरईडोंगरी, बम्हनीभावल, बालक निवास, कन्या निवास, पिपरिया निवास शामिल हैं।

Published on:
14 May 2018 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
