
भोपाल. चुनावी मिशन 2023 के तहत सरकार अब बड़े पैमाने पर आदिवासियों को वनाधिकार पट्टे बांटेगी। सीएम शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि मंडला में जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन सम्मेलन में आदिवासियों को सामुदायिक वन अधिकार, वनाधिकार पट्टे दिए जाएंगे। समारोह 22 नवंबर को होगा।
पांच दिन में दूसरी बार मप्र पहुंचे पीएम मोदी
छतरपुर. पीएम नरेंद्र मोदी पांच दिन में दूसरी बार मप्र पहुंचे। वे शुक्रवार को वायु सेना के विमान से दोपहर 2 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम शिवराज, सांसद वीडी शर्मा एवं प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने स्वागत किया। पीएम 10 मिनट रुके और हेलीकाप्टर से महोबा के रास्ते झांसी रवाना हुए।
कलाओं का प्रदर्शन
सीएम ने समीक्षा में कहा कि तरह ही इस समारोह को भी व्यवस्थित तरीके से किया जाए। ज्यादा से ज्यादा आदिवासी आएं। कार्यक्रम में जनजातीय जीवन संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी, महिला स्व-सहायता समूह द्वारा कोदो-कुटकी के उत्पाद का प्रदर्शन और गोंडी पेंटिंग तथा स्थानीय कलाकारों के द्वारा जनजातीय जीवन को प्रदर्शित करती चित्रकला प्रदर्शित की जाएगी।
25 को प्लांट होगा शुरू
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज ने शाजापुर में 25 नवंबर को होने वाले सौर ऊर्जा प्लांट के शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा में कहा कि कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी लाने में सौर ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य सरकार ग्रीन एनर्जी क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में सक्रियता और जन-भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Published on:
20 Nov 2021 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
