3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां होती है हाथियों की खातिरदारी, सेहत और स्वास्थ्य का रखते हैं ध्यान

हाथियों के लिए रेजुविनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक दर्जन से अधिक हाथी शामिल हुए हैं।

2 min read
Google source verification
elephants

elephants

मंडला/नैनपुर. हाथियों को सेहतमंद और मजबूत बनाए रखने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक हाथी शामिल हुए हैं। इन हाथियों की सेहत से लेकर स्वास्थ्य तक पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

कान्हा टाइगर रिजर्व के खटिया गेट के अंतर्गत सिझौरा रोड में गजराजों का पुनर्जीवन कैंप- रेजुविनेशन कैंप गुरुवार से शुरू हो चुका है। इस कैंप में हाथियों के शरीर की साफ-सफाई के अलावा संपूर्ण आराम के साथ-साथ उनके लिए विशेष आहार की भी व्यवस्था की जा रही है। कैंप में कान्हा प्रबंधन के 14 गजराजों की खातिरदारी की जा रही है। सभी चार जोन के हाथियों के एकत्रित होने का मौका मिला है।

नौकरानी पर बुरी नियत, पत्नी के जाते ही बना डाला हवस का शिकार


4 हाथियों को रखा शिविर से दूर


कान्हा में वैसे 18 हाथी हैं। जिसमें से चार हाथियों को छोटे बच्चे के साथ रहने, गर्भवती होने व अन्य कारणों से कैंप से दूर रखा है। कैंप में शामिल 14 हाथियों की आवभगत शुरू कर दी गई। इन 14 हाथियों में एक जंगली हाथी भी है। जिसे छत्तीसगढ़ से मंडला के जंगलों में आने पर कान्हा की टीम ने 6 माह पूर्व पकड़ा था। जबकि इसके एक साथी की मौत जबलपुर में हो गई थी। हाथियों की सेवा में महावत, चाराकटर, वनकर्मी लगे हुए हैं। 24 घंटे हाथियों के साथ रहेंगे। हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है ताकि यदि उनमें से किसी के स्वास्थ्य में गड़बड़ी पाई जाए तो तत्काल उनका उपचार किया जा सके।

कोरोनाकाल में तीन कक्षों में पढ़ रहे चार कक्षाओं के बच्चे


रोजाना दिया जाता है विशेष आहार


कान्हा प्रबंधन के अनुसार, यूं तो गजराजों के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण किया जाता है। लेकिन कैंप में भी उनके स्वास्थ्य की निगरानी होती है। कैंप में उन्हें विशेष आहार दिया जाता है। वह आहार उनके लिए पूरी तरह सुपाच्य हो इसके लिए हाथियों की पेट की सफाई भी विशेषज्ञों की देखरेख में की जाती है। ताकि यदि पेट में कृमि आदि हों तो उसकी सफाई हो सके। कैंप में हाथियों के रक्त के नमूने भी लिए जाएंगे। ताकि उनका परीक्षण किया जा सके। कान्हा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह हाथियों को मक्का, गन्ना, केला, अनानस, मौसमी आदि खिला गया। दोपहर को हाथियों को जंगल से नहलाकर वापस केम्प मेें लाया गया और रोटी-गुड़ एवं फल परोसे गए। इसके बाद फिर उन्हें जंगल में विचरण के लिए छोड़ा गया। फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि हाथियों की यह दिनचर्या पूरे कैंप में जारी रहेगी। इसके अलावा उनके शरीर की सफाई के अंतर्गत दांतों की सफाई, नाखूनों को शेप आदि दिया जाएगा।