
शहीदों को किया याद, मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
मंडला. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उदय चौक में हिंदू सेवा परिषद् के द्वारा भारत माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर शहीदों के नाम दिया जलाया गया। इसके बाद दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कारगिल युद्ध के बारे बताते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अन्ना महाराज ने कहा कि कारगिल में घुसपैठ की सूचना चरवाहे के द्वारा दी गई और सूचना पाकर तत्काल ही भारतीय सैना हरकत में आई और महीनों युध्द के बाद अंतत: भारत की विजय हुई। इस युध्द में भारत माता के 500 से भी अधिक लाड़ले वीरगति को प्राप्त हुए। उनके इस बलिदान को हम भारतीय सदैव याद रखेंगे। उनकी ये शहादत से प्रेरणा लेकर आजका युवा वर्ग राष्ट्र प्रेम का मतलब सही मायने में जाने। उक्त कार्यक्रम में हिंदू सेवा परिषद् जिलाध्यक्ष संतोष कछवाहा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील दुबे, सुनील मिश्रा, बब्बल इन्द्रेश खरया, महासचिव दुर्गेश ठाकुर, रिंकू ठाकुर, शुभम ठाकुर, शांतनु ठाकुर, साहिल गुप्ता, मिंटू बर्मन, अनिल बर्मन, रितेश, रामकुमार, शिवम, आशीष, वेद प्रकाश, गोलू कछवाहा, महेन्द्र, रोहित, राकेश, मुकुंद आदि उपस्थित रहे।
शहीदों की याद में लगाए पौधे
शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र एवं शिक्षकों के द्वारा विजय दिवस गनाया गया। 26 जुलाई 1999 में हुए भारत एवं पाकिस्तान के बीच में कारगिल युद्ध में विजय दिवस के अवसर पर युद्ध में शहीद हुए भारत के सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन रखा गया। इस अवसर पर शहीदों की याद में पौधरोपण का कार्यक्रम अयोजित किया गया। जिसमें इको क्लब छात्रों व एसपीसी के छात्रों के द्वारा पौधे लगाकर राष्ट्रीयता का परिचय दिया। इस अवसर पर अनेक छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पुष्प के पौधों को भी रोपित किया। आयोजन में नीलू मुस्ताजर के मार्गदर्शन में पौधरोपण का आयोजन किया गया। जिसमें आभा चौरसिया, रंजना पांडे, सोनल, निर्मला यादव, कीर्ति शुक्ला, शालिनी बाजपेयी, जयश्री नामदेव, सुषमा शर्मा, अहिल्या परस्ते, अपराजिता पाठक, अनुमेहा सेठ, सुषमा प्यासी, शालिनी साहू, मुक्ता खाखा, आरके हरदाहा, छत्रपाल श्याम, एसआर परते, आरके क्षत्री आदि ने पौधरोपण में सहयोग प्रदान किया।
Published on:
27 Jul 2019 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
