2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट ऑफिस से मिलने लगा ऋषिकेश व गंगोत्री का गंगाजल

दिवाली में गंगाजल से घर कर सकेंगे पवित्र

2 min read
Google source verification
Rishikesh and Gangotri's Gangajal to meet post office

Rishikesh and Gangotri's Gangajal to meet post office

मंडला. दिवाली में लक्ष्मी जी की पूजा गंगाजल से कर सकते हैं। इसके लिए अब लोगों को ऋषिकेश या गंगोत्री जाने की जरूरत नहीं है। अब शहर के स्थानीय मुख्य डाक घर में ही बोतल बंद गंगाजल मिल जाएगा। डाक विभाग में सप्लाई होने के बाद इसका वितरण शुरू कर दिया है। यहां दो तरह का गंगाजल उपलब्ध होगा। डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने लोगों को अपने ही शहर में गंगाजल उपलब्ध कराने की पहल की है। इसके लिए डाकघर में 200, 500 ग्राम पैकिंग में बोतल बंद गंगाजल आया है। गंगाजल कोई भी पवित्र और पूजनीय होता है। इसके बाद भी ऋषिकेश के जल के प्रति लोगों में गहरी आस्था है। लिहाजा इसकी भारी मांग है। दीवाली के दिन लोग पूजा में गंगाजल का उपयोग करते हैं। लोगों की भावनाओं को देखते हुए पर्याप्त ऋषिकेश का जल मंगाया गया है। ताकि, किसी को भी यहां से निराश न लौटना पड़े। दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन में गंगाजल का महत्व है। इसके पहले गंगाजल से घर को शुद्ब भी किया जाता है। कहते हैं शुद्ब और स्वच्छ घर में ही लक्ष्मीजी निवास करती हैं। इसलिए लोग ऋषिकेश और गंगोत्री के गंगाजल का पूजा में उपयोग करते हैं।
बताया गया कि ऋषिकेश वाले गंगाजल की कीमत 200 ग्राम में 15 रुपए 500 ग्राम में 22 रुपए है, जबकि गंगोत्री वाले गंगाजल की 200 ग्राम की कीमत 25 रुपए और 500 ग्राम की कीमत 35 रुपए है। इसकी खासियत है कि यह लंबे समय तक खराब नहीं होता है। ऐसे में लोग इसे ऋषिकेश से लाकर महीनों तक अपने पास रखते थे। शास्त्रों के अनुसार गंगाजल बड़ा महत्व है। इसके सेवन से रोग दूर हो जाते हैं। इसके अलावा पूजा में भी इसका उपयोग किया जाता है।
इसके साथ ही दिवाली में घर रोशन करने के लिए डाकघर में एलईडी बल्व भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बिजली उपभोक्ता डाक घर से एलईडी बल्व ले जा सकता है। जो कि तीन साल की गारंटी के साथ ही मार्केट से कम कीमत में उपलब्ध है। डाकघर में सिक्के नहीं मिलेंगे ग्राहकों की कम डिमंाड देखे जाने के कारण डाकघर में दीपावली पर्व पर पिछले 2 सालों से सिक्के आना बंद कर दिए गए।