29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वार्थ सिद्धि योग में मना दूसरा सावन सोम

शिव-पार्वती के लिए बेहद खास है श्रावण मास

2 min read
Google source verification
Second Sawan Mon

सर्वार्थ सिद्धि योग में मना दूसरा सावन सोम

मंडला। इन दिनों सावन के माह में हर कोई भोले की पूजा में लगा हुआ है। 29 जुलाई को सावन का दूसरा सावन सोमवार मनाया गया। जो बेहद खास संयोग में रहा। पूरे दिन रिमझिम बारिश के बीच भक्त शिवालयों में पहुंचे और भगवान शि का अभिषेक किया। पुराणों के अनुसार, अन्य दिनों की अपेक्षा सावन में इस संयोग में शिव की सच्चे मन से पूजा करने पर कई गुना लाभ मिलता है। शिव के रूद्र रूप को उग्र माना जाता है लेकिन प्रसन्न होने पर ये तीनों लोकों के सुखों को भक्तों के लिए सुलभ कर देते हैं। सावन के महीने में रूद्र ही सृष्टि के संचालन का कार्य देखते हैं।
इस साल सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर कई शुभ संयोग बने। पंडित राकेश शास्त्री ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को संध्या काल में त्रयोदशी लग जाने से इस दिन सोम प्रदोष व्रत हो गया। प्रदोष व्रत भी भगवान शिव की कृपा पाने के लिए किया जाता है। इनमें भी कृष्ण पक्ष का प्रदोष विशेष महत्व रखता है। सोमवार के साथ प्रदोष व्रत होने से सावन का दूसरा सोमवार शिव भक्तों के लिए शिव की खास कृपा लेकर आया। कहते हैं इस शुभ संयोग में शिवजी का अभिषेक सभी मनोरथों खास तौर पर संतान सुख की इच्छा रखने वालों के लिए काफी फलदायी होता है।
पंडित लक्ष्मीकांत द्विवेदी के अनुसार सावन के दूसरे सोमवार पर दूसरा शुभ संयोग यह रहा कि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना, जो सूर्योदय से सूर्यास्त तक रहा। यानी इस अवधि में आपके द्वारा किया गया कोई भी शुभ कार्य आपको शुभ फल देगा। इसके साथ ही आपकी हर मनोकामना भगवान शिव जरूर सुनेंगे।
माता सतबहनी के प्रसाद लेने उमड़े श्रद्धालु
बम्हनीबंजर. सतबहनी माता मंदिर में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सावन के दूसरे सोमवार को आस्तिक परिवार के द्वारा सतबहनी माता की पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया। माता की आरती की गई इसके बाद माता को प्रसाद का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। माता के दर्शन करने और प्रसाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थाना स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में मेले जैसे महौल रहा। पूजा के दौरान झमझम बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और छाता लेकर पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।