17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उल्टे शब्द लिखने की अजब महारत, सिर्फ आईना लगाकर पढ़ी जा सकती है शख्स की लिखी रामायण और महाभारत

अखिलेश ने कई धार्मिक ग्रंथों को भी उल्टा लिखा है, जिसे सीधा देखने के लिए आईने का इस्तेमाल करना पड़ता है।

2 min read
Google source verification
news

उल्टे शब्द लिखने की अजब महारत, सिर्फ आईना लगाकर पढ़ी जा सकती है शख्स की लिखी रामायण और महाभारत

अबतक आपने जिस किसी को भी लिखते देखा होगा वो संबंधित भाषा के अनुसार शब्द को सीधे लिखते हुए किसी भी बात को लिखता होगा। सामान्य तौर पर बड़ी भाषाओं में अरबी या उर्दू को ही सीधे से उल्टे हाथ की तरफ लिखा जाता है, जबकि अन्य भाषाओं को जैसे- हिंदी, अंग्रेजी आदि को उल्टे से सीधे हाथ की तरफ लिखा जाता है। लेकिन, आज हम जिस शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो उल्टे शब्द बनाकर भी फर्राटेदार हिन्दी लिखते हैं। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रहने उस महारथी शख्स का नाम है अखिलेश अग्रवाल। खास बात ये है कि अखिलेश ने कई धार्मिक ग्रंथों को भी उल्टा लिखा है, जिसे सीधा देखने के लिए आईने का इस्तेमाल करना पड़ता है।


आपको बता दें कि मंडला शहर के श्रीराम वार्ड के रहने वाले 48 वर्षीय अखिलेश अग्रवाल को उल्टे शब्द बनाकर लिखने का हुनर बचपन से ही है। इसकी शुरुआत उन्होंने एक मेले से की, जहां लगे एक स्टाल पर उल्टे अक्षर लिखने वाले को 2 रुपए मिलते थे। अखिलेश ने वहां 4 से 5 अक्षर लिखे, लेकिन स्टाल मालिक ने उनके अक्षर को गलत ठहरा दिया। तब से ही अखिलेश ने ठान लिया कि वो अब रोजाना उल्टे अक्षर लिखने की प्रेक्टिस करेगा। इसके बाद उल्टे शब्द लिखने का जुनून इतना बढ़ा कि अब वो फर्राटेदार हिन्दी उल्टे अक्षरों में लिखते हैं।

यह भी पढ़ें- VIDEO : कट्टा लहराते हुए बार बाला के साथ युवक का तमंचे पे डिस्को


कई धर्म ग्रंथ उल्टे लिख दिए

बता दें कि अखिलेश पहले सामान्य पन्नों में लिखा करते थे, लेकिन उनका जोश और जुनून को देखकर परिवार ने उन्हें एक रामायण सौंप दी और उसे देखकर उल्टा लिखने लगे। उन्होंने रामायण को महज 25 से 30 दिनों के भीतर ही पूरी तरह से उल्टा लिख डाला। यही नहीं, इसके अलावा गीता को भी महज 4 दिनों के भीतर ही उन्होंने उल्टे शब्दों में लिख दिया।

यह भी पढ़ें- अचानक आसमान में उड़ते दिखे पैराग्लाइडर, नीचे लोगों में मच गई दहशत, देखें वीडियो


'बेहद अनोखी है अखिलेश की कला'

फिलहाल अखिलेश की मांग है कि उनके हाथों से लिखी गई उल्टी रामायण आयोध्या में रखी जाए। वहीं उन्हें आगे बढ़ने के लिए उनके मित्र और परिवार के लोग उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। उनके इस हुनर पर वो अपने दोस्तों और सहपाठियों कें बीच भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। अखिलेश के दोस्तों के अनुसार उनकी ये कला बेहद अनोखी है।