
Students are inspired to save the earth with pictures
मंडला. विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्र-छात्राओं को पृथ्वी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पत्रिका द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने आकर्षक चित्र बनाकर प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अनेक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन चित्रकला बनाकर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र लोगों को संदेश दे रहे है कि हमारी पृथ्वी आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रहे।
पत्रिका की पहल पर पर्यावरण संरक्षक के रूप में पूरे जिले में पहचाने जाने वाले राजेश क्षत्री ने उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित कराईं।
ऑनलाईन प्रतियोगिता में छात्रा दिव्या मार्को, श्रुति मरावी, सुरेश ताम्रकार, शिवराज मरकाम समेत सभी छात्रों ने चित्रों के माध्यम से प्रकृति को बचाने का संदेश दिया। इसके साथ एस अल्वी, रामप्रीत पटेल एवं आकृति सिंगौर द्वारा संदेश वाचन किया गया। इको क्लब प्रभारी राजेश क्षत्री ने बताया कि छात्रों के संदेश ऑनलाइन के माध्यम से हजारों छात्रों तक पहुंचाया जा रहा है जिससे छात्र प्रकृति के संरक्षण एवं पृथ्वी को बचाने के लिए प्रेरित होकर आगे आए।
Published on:
23 Apr 2021 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
