
शिक्षक का गाना दुनियाभर में हुआ फेमस, हर कोई बोलता है गाड़ी वाला आया कचरा निकाल
मंडला. मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक ने ऐसा गीत लिखा जो न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में धूम मच रहा है। हर सुबह लोग इस गीत को सुनते हैं, गुनगुनाते हैं और इस गीत पर अमल भी करते हैं, यही कारण है कि इस गीत को एक फिल्म में भी शामिल किया गया है, आजकल शादी ब्याह और पार्टियों ेमें भी युवा इस सॉन्ग पर डांस करते नजर आते हैं।
हम बात कर रहे हैं एमपी के मंडला जिले के कान्हा किसली के समीप स्थित छोटे से गांव बेहारी के शिक्षक श्याम बैरागी की, उन्होंने साल 2016 में स्वच्छता अभियान के तहत एक गीत लिखा था, जिसके बोल हैं-गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल, ये गीत आज मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित देशभर में गूंज रहा है। क्योंकि अधिकतर प्रदेशों की कचरा गाडिय़ों पर ये गीत तब तक चलता रहता है, जब तक कि कचरा गाडिय़ां शहर, कस्बों और नगर से कचरा एकत्रित करती हैं। अच्छी बात यह है कि रोज-रोज सुनकर भी इस गीत से किसी को बोरियत नहीं होती है, उल्टा बिना हार्न दिए लोग इस गीत को सुनकर घर से कचरा निकालकर गाड़ी के पास पहुंच जाते हैं।
एक छोटी सी चर्चा के दौरान शिक्षक ने बताया कि वे इस गीत से इतने मशहूर हो गए हैं कि अब वे छत्तीसगढ़ की फिल्म में किस्मत अजमा रहे हैं, उनके इसी गीत को वरुण धवन की फिल्म भेडिय़ा में भी लिया गया है, फिल्म में इस गीत को 32 सेकेंड के लिए लिया गया है, इसके लिए बकायदा शिक्षक से अनुमति भी ली गई थी, शिक्षक बैरागी ने बताया कि अब वे सरकार की योजनाओं पैसा एक्ट और लाड़ली बहना पर भी गीत लिखा और गाया है।
Published on:
14 Jul 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
