30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video story : नेशनल हाईवे 30 में ट्रक की चपेट में आए दर्जनों वाहन

नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग में एक लकड़ी से लोड ट्रक के अनियंत्रित होने से दर्जनों वाहन ट्रक की चपेट में आए गए। वहीं 1 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद लोगों ने भी जमकर हंगामा किया।

Google source verification

भुआ बिछिया. नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग में एक लकड़ी से लोड ट्रक के अनियंत्रित होने से दर्जनों वाहन ट्रक की चपेट में आए गए। वहीं 1 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद लोगों ने भी जमकर हंगामा किया। बताया गया कि रायपुर से लकड़ी लेकर मंडला की ओर आ रहे ट्रक का नगर के नजदीक आते ही ब्रेक फेल हो गया। जिससे थाने के सामने तक लगभग आधा किलोमीटर तक जो भी सामने मिला उसको ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दोपहिया वाहन, ऑटो के साथ चार पहिया वाहन भी शामिल है। ट्रक की चक्की में पाइप फटने से ट्रक रुक सका इस दौरान ट्रक ने सीआरपीएफ के वाहन को भी टक्कर मारी है जिससे सीआरपीएफ का वाहन पलट गया। हादसे के बाद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई, अन्यतित ट्रक को देख लोग यहां, वहां भागने लगे। जिससे अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पीड़ित लोगों के परिजनों नगर के लोगों ने थाने के सामने चक्का जाम कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने हताहत लोगों को परिजनों को उचित स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करने ऐसे कई मांगों को लेकर लगभग 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन दिया। जिससे नगर की यातायात व्यवस्था बाधित हुई और 1 घंटे तक चक्का जाम लगा रहा। प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को समझा इसके बाद जाम खोला गया। गौरतलब है कि लंबे समय से बिछिया में बाईपास की मांग की जा रही है जिसके लिए अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।